गाजियाबाद के साथ ही नोएडा के एक निजी स्कूल में छात्र भी मिले संक्रमित, फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना
कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपना असर दिखाने लगा है। नोएडा के सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल में कुछ छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। तीन कक्षाओं के बच्चो में पुष्टि होने के बाद स्कूल में हलचल बढ़ गई है। स्कूल प्रबंधन ने अन्य छात्रों के परिजनों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी है।
कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपना असर दिखाने लगा है। नोएडा के सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल में कुछ छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। तीन कक्षाओं के बच्चो में पुष्टि होने के बाद स्कूल में हलचल बढ़ गई है। स्कूल प्रबंधन ने अन्य छात्रों के परिजनों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी है।
स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को सर्कुलर भेजा गया है। बताया कि कक्षा 9वीं (सेक्शन ई), 12वीं (सेक्शन बी) और कक्षा 12वीं (सेक्शन डी) में कुछ छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। तीनों कक्षाओं में चल रही ऑफलाइन पढ़ाई 13 अप्रैल तक स्थगित कर दी है। अभिभावकों से अपील की गई है कि किसी भी छात्र में कोरोना के लक्षण नजर आएं तो उनकी जांच कराएं। आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्कूल भेजें। उधर, मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अनभिज्ञता जताई है।
इससे पहले भी स्कूल में छात्र हो चुके संक्रमित:
10 दिसंबर 2021 को क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में रहने वाली 14 साल की छात्रा में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वह ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में पढ़ती थी। उसके संपर्क में आने से साथ पढ़ने वाले छात्र भी कोरोना की चपेट में आए थे।
गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच बच्चों को कोरोना:
वहीं, गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के दो और वैशाली सेक्टर-6 स्थित केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल के तीन छात्र पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के अभिभावकों को इस संबंध में जानकारी दी है। साथ ही तीन दिन के लिए स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने से प्रदेश सरकार ने अधिकतर पाबंदियां हटा दी हैं। ऐसे में जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल खुल गए हैं। इसी बीच बच्चों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। रविवार को इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के दो छात्रों का कोरोना संक्रमित होना स्कूल प्रबंधक व अभिभावकों के लिए चिंता की बात बन गई है।
Comments (0)