बीजेपी कमाई के मामले में भी सबसे आगे, सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की कुल कमाई में रहा 65 फीसदी हिस्सा, वित्त वर्ष 2018-19 में 2410 करोड़ रुपये मिले

देश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की कुल कमाई 2410 करोड़ रुपये रही। 2017-18 के मुकाबले इसमें ढाई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। कांग्रेस की कमाई में भी पिछले साल के मुकाबले इस साल 5 गुना बढ़ोत्तरी जरूर हुई,लेकिन कांग्रेस बीजेपी से आधी कमाई भी नहीं कर पाई है। कमाई में सबसे कम हिस्सा भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी का रहा है। सीपीआई की कमाई सिर्फ 7.15 करोड़ यानी 0.19 फीसदी रही। 

बीजेपी कमाई के मामले में भी सबसे आगे, सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की कुल कमाई में रहा 65 फीसदी हिस्सा, वित्त वर्ष 2018-19 में 2410 करोड़ रुपये मिले
Pic of BJP Flags
बीजेपी कमाई के मामले में भी सबसे आगे, सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की कुल कमाई में रहा 65 फीसदी हिस्सा, वित्त वर्ष 2018-19 में 2410 करोड़ रुपये मिले
बीजेपी कमाई के मामले में भी सबसे आगे, सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की कुल कमाई में रहा 65 फीसदी हिस्सा, वित्त वर्ष 2018-19 में 2410 करोड़ रुपये मिले

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी कमाई के मामले में सबसे आगे है। बीजेपी ने कमाई के मामले में सभी भारतीय राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को पछाड दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले समाप्त हुए वित्त वर्ष 2018-19 में 7 में से 6 राष्ट्रीय पार्टियों की कुल कमाई में बीजेपी का हिस्सा 65 फीसदी रहा है। 

देश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की कुल कमाई 2410 करोड़ रुपये रही। 2017-18 के मुकाबले इसमें ढाई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। कांग्रेस की कमाई में भी पिछले साल के मुकाबले इस साल 5 गुना बढ़ोत्तरी जरूर हुई,लेकिन कांग्रेस बीजेपी से आधी कमाई भी नहीं कर पाई है। कमाई में सबसे कम हिस्सा भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी का रहा है। सीपीआई की कमाई सिर्फ 7.15 करोड़ यानी 0.19 फीसदी रही। 

दरअसल,राष्ट्रीय पार्टियों को हर साल चुनाव आयोग को अपनी ऑडिट रिपोर्ट देनी होती है। 2018-19 के लिए रिपोर्ट पेश करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2019 तक थी। सिर्फ 3 राष्ट्रीय दलों ने ही अपनी ऑडिट रिपोर्ट तय समय सीमा के अंदर जमा की,जिनमें तृणमूल कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी और बहुजन समाज पार्टी शामिल रही। अन्य तीन दलों में बीजेपी ने 24 दिन बाद, जबकि कांग्रेस और भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी ने 42 दिनों बाद ऑडिट रिपोर्ट सौंपी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 76 दिनों बाद भी अब तक अपनी ऑडिट रिपोर्ट नहीं दी है।

अगर बात कुल कमाई करें,तो राष्ट्रीय पार्टियों की कुल कमाई 3698.66 करोड़ थी। इसमें से 3088 करोड़ यानी 83.5 फीसदी कमाई लोगों और संस्थानों से मिले चंदे से हुई। इनमें से 1931 करोड़ की कमाई इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले चंदे से हुई।

बीजेपी की 97 फीसदी यानी 2354 करोड़ रुपये की कमाई चंदे से हुई,इसमें से 1450 करोड़ इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले। वहीं, कांग्रेस की 60 फीसदी यानी 551 करोड़ रुपये की कमाई चंदे से हुई, इसमें से 383 करोड़ रुपए उसे इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले।

आपको बताते चलें कि देश के 6 राष्ट्रीय दलों का कुल खर्च 1617 करोड़ रहा। इसमें बीजेपी का हिस्सा 62 फीसदी यानी 1005 करोड़ रुपए रहा। यह उसकी कमाई का 41.17 फीसदी था। बीजेपी ने चुनाव और सामान्य प्रचार में 792 करोड़ और प्रशासनिक लागत में 178 करोड़ खर्च किए। कांग्रेस का कुल खर्च 470 करोड़ रहा,इसमें चुनावी खर्च 309 करोड़ और अन्य खर्च 126 करोड़ रहा।