Corona Update : दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही ब्लॉक में मिले 46 कोरोना मरीज,सभी को भेजा गया नरेला स्थित क्वारनटीन सेंटर
दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही ब्लॉक से 46 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को नरेला स्थित क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है। यह इस इलाके में तीसरा बड़ा मामला सामने आया है। इससे पहले सी ब्लॉक में एक ही दिन 31 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी।
देश के अन्य राज्यों की तरह राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही ब्लॉक से 46 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को नरेला स्थित क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है। यह इस इलाके में तीसरा बड़ा मामला सामने आया है। इससे पहले सी ब्लॉक में एक ही दिन 31 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी।
दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में एक हवलदार के कोरोना पॉजिटिव मिलने से भी हड़कंप मचा हुआ है। यहां 65 से ज्यादा अधिकारियों और जवानों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। साथ ही सवा सौ से ज्यादा अफसरों और जवानों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भी भेजे गए हैं। फिलहाल रिपोर्ट आने में 72 घंटे का वक्त लगेगा, तब तक यह लोग क्वारंटाइन ही रहेंगे।
हवलदार की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सोमवार को ही आई थी। छानबीन में पता चला है कि हवलदार रोजाना 25-30 स्टाफ और अफसरों के सीधे संपर्क में था। फिलहाल 65 अफसरों और जवानों को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आने तक इसी हाल में वक्त गुजारना पड़ेगा।
Comments (0)