Corona Update : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान,प्रवासी श्रमिकों की वापसी के लिए तय की सात दिन की डेडलाइन,अधिकारियों के दिए कई अहम निर्देश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रवासी मजदूरों के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों को सात दिन के अंदर बिहार लाया जाए। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार के बाहर रह रहे जो लोग वापस आना चाहते हैं, उन्हें हर हाल में 7 दिनों के भीतर लाने की समुचित व्यवस्था की जाए।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रवासी मजदूरों के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों को सात दिन के अंदर बिहार लाया जाए। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिहार के बाहर रह रहे जो लोग वापस आना चाहते हैं, उन्हें हर हाल में 7 दिनों के भीतर लाने की समुचित व्यवस्था की जाए।
नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सोमवार को सभी जिलों के डीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की ओर से सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे रेलवे और अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करें।
मुख्यमंत्री ने बाहरी राज्यों में फंसे बिहार के लोगों के अलावा पटना और प्रदेश के अन्य शहरों में फंसे लोगों को भी वापस उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा कि लॉकडाउन की वजह से राज्य के बाहर फंसे सभी लोगों को तत्काल वापस लाया जा सके। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 7 दिन की डेडलाइन भी तय कर दी है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण से रक्षा के लिए परिवारों को साबुन और 4 मास्क देने, 7 दिनों के अंदर बिहार आने के इच्छुक लोगों को वापस लाने की पूरी व्यवस्था करने और सभी राज्यों तथा रेलवे के साथ समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाने, इन सेंटरों पर साबुन, सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था करने , पटना और अन्य शहरों में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए एसओपी बनाने और बाहर से आने वाले अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके, इसके लिए तमाम इंतजाम करने का भी निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने, बालू, गिट्टी, सीमेंट और ईंट उपलब्ध कराने, ग्रामीण इलाकों में रोजगार सृजन के उपाय करने पर ध्यान देने, स्किल सर्वे कर श्रमिकों की आजीविका का इंतजाम करने और सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था करने का भी निर्औदेश दिया है।
मुख्यमंत्री की ओर से कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए वॉलेंटियर्स की संख्या बढ़ाने, कोरोना जांच किट्स की उपलब्धता सभी जिलों में सुनिश्चित करने और फसल क्षति के लिए कृषि अनुदान देने के काम में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया है।
Comments (0)