Corona Update : कोरोना संकट के बीच खुशखबरी, तेजी से हो रही है मरीजों की रिकवरी, अब तक 6184 लोगों की अस्पतालों से हो चुकी है घर वापसी
कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि इस बीमारी से ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वाअस्य्ह मंत्रालय के संयुक्तम सचिव लव अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "पिछले एक दिन में 381 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 6184 हो गई है, हमारा रिकवरी रेट 22.17 फीसदी हो गया है, हमारा रिकवरी रेट बढ़ रहा है।"
देश में जारी लॉकडाउन तीन मई के बाद भी जारी रहेगी या खत्म होगी इसपर फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन यह तय है कि तमाम प्रयासों के बाद भी देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है।
कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि इस बीमारी से ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वाअस्य्ह मंत्रालय के संयुक्तम सचिव लव अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "पिछले एक दिन में 381 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 6184 हो गई है, हमारा रिकवरी रेट 22.17 फीसदी हो गया है, हमारा रिकवरी रेट बढ़ रहा है।"
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के कारण 872 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 20835 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले सामने आए हैं,जबकि 46 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसी दौरान कोरोना से संक्रमित 381 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 6185 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 342 मौतें हुई हैं। मध्यप्रदेश में 103 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। गुजरात में तोरोना संक्रमण के चलते 151 लोग जान गंवा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 29 और दिल्ली में 54 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 8068 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 3301 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 2918 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है। कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ लंबी चर्चा भी की है।
Comments (0)