Corona Update : भारतीय सेना कोरोना योद्धाओं का करेगी सम्मान,आसमान से बरसाये जायेंगे फूल, बजाये जायेंगे बैंड,जलाये जाएंगे दीपक
भारत की तीनों सेनाएं रविवार को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं का सम्मान करेंगी। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में फ्लाईपास्ट करने, अस्पतालों के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने, नौसेना के युद्धपोत में दीपक जलाने और कोरोना अस्पतालों के पास आर्मी बैंड बजाने की योजना है।
भारत की तीनों सेनाएं रविवार को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं का सम्मान करेंगी। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में फ्लाईपास्ट करने, अस्पतालों के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने, नौसेना के युद्धपोत में दीपक जलाने और कोरोना अस्पतालों के पास आर्मी बैंड बजाने की योजना है।
कोरोना से जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के सम्मान में देश की सशस्त्र सेनाओं की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के इलाज में लगे डाक्टरों-नर्सों समेत सभी चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों और अन्य आवश्यक सेवाओं के लोगों के सम्मान में रविवार को दिन भर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सम्मान कार्यक्रम की शुरूआत रविवार सुबह 9:30 बजे होगी। सबसे पहले तीनों सेनाओं की तरफ से नेशनल पुलिस मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। वायुसेना सुबह 10:30 बजे से फ्लाई पास्ट करेगी। इसके बाद ईटानगर, गुवाहाटी, शिलांग और कोलकाता में हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। इस दौरान कोरोना योद्धाओं के सम्मान में गुवाहाटी में एयरफोर्स के जवान बैंड बजाएंगे। इस दौरान पुलिस मेमोरियल पर सशस्त्र बल पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे।
सेना के प्रवक्ता अमन आनंद ने बताया कि श्रीनगर से तिरुअनंतपुरम और डिबू्रगढ़ से कच्छ के बीच होने वाले इस फ्लाईपास्ट में सभी प्रमुख शहरों के ऊपर से विमान गुजरेंगे। वायुसेना और नौसेना के हेलीकाप्टर कोरोना का इलाज करने वाले अस्पतालों पर पंखुरियां बिखेरेंगे। कुछ विमान और हेलीकॉप्टर मात्र 500 मीटर की उंचाई पर उड़ान भरेंगे ताकि देशवासी अपनी छतों से ठीक से उनकी गतिविधियों का नजारा ले सकें।
नौसेना के हेलीकॉप्टर मुंबई, गोवा, कोच्चि और विजाग (विशाखापटनम) के अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे। पश्चिमी नौसेना कमान शाम 7.30 से 11.59 तक मुंबई में गेटवे के पास नौसेना के पांच जहाजों को रोशन करेगी। इन जहाजों पर कोरोना से जंग लड़ने वालों के सम्मान में बैनर भी लगाए जाएंगे। गोवा में नौसेना के हवाई अड्डे पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। नौसेना की पूर्वी कमान विशाखापतनम में दो जहाजों को रोशन करेगी। इसी तरह कोस्ट गार्ड के जहाजों को भी 24 स्थानों पर सजाया जाएगा।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ इस कार्यक्रम का ऐलान किया और कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, 'हम तीनों सेनाओं की तरफ से उन कोरोना योद्धाओं का आभार जताते हैं, जिन्होंने हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की और आने वाले दिनों में इस संकट से उबरने में सक्षम बनाएंगे।' इस दौरान सीडीएस जनरल रावत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, होम गार्ड और मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया है।
Comments (0)