Corona Update : गुजरात के अहमदाबाद में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल,15 पत्थरबाज गिरफ्तार
अहमदाबाद के शाहपुर इलाके में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। लोगों ने अर्धसैनिक बल के काफिले पर भी पथराव किया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। साथ ही पुलिस ने इस मामले के संबंध में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
देश के तमाम राज्य कोरोना वायरस की चपेट में है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने एहतियातन 17 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के मकसद से पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है,ताकि लोगों को इस प्राणघातक वायरस से बचाया जा सके, लेकिन जो पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में जुटी है, उन्हीं पर आए दिन हमले हो रहे हैं।
गुजरात के शहर अहमदाबाद में भी शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा एक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया। लॉकडाउन के दौरान जब पुलिस ने लोगों को घर से बाहर आने से रोका, तो उन पर जमकर पत्थरबाजी की गई। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया। पुलिस की ओर से लोगों को समझाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन जब वो नहीं माने, तो बेलगाम भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
यह घटना अहमदाबाद की शाहपुर इलाके की है। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने कहा कि अब हालात नियंत्रण में है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। पत्थरबाजी के बाद 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दरअसल, लॉकडाउन के तीसरे चरण में ढील मिलने के बाद अहमदाबाद में सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहती थीं, लेकिन 7 मई से 15 मई तक केवल दवा और दूध की दुकानें खुलेंगी। जैसे ही यह आदेश जारी हुआ, लोग सब्जी, किराने का सामान और दूध खरीदने के लिए दौड़ पड़े। एक साथ भारी संख्या में लोगों के निकलने के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया और पेट्रोल पंपों पर भी लंबी कतारें लग गईं।
आपको बताते चलें कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले सामने आए हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर मनीष सुरेजा को अहमदाबाद भेजा है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 449 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 1,872 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अभी तक कुल 1,05,387 नमूनों की जांच की गई है।
Comments (0)