Corona Update : सांसदों-मंत्रियों को भी 12 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में देना होगा किराया,वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और महिलाओं के भी नहीं मिलेगी कोई छूट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों के बीच चलनेवाली ट्रेनों में किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। 12 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में अब न तो वीआईपी पास चलेगा और ना ही सांसदों और पूर्व सांसदों का टोकन। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के पास भी मान्य नहीं होंगे। रेलवे ने यात्रा करने वालों के लिए कई शर्तें और नियम-कानून बनाए गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों के बीच चलनेवाली ट्रेनों में किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। 12 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में अब न तो वीआईपी पास चलेगा और ना ही सांसदों और पूर्व सांसदों का टोकन। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के पास भी मान्य नहीं होंगे। रेलवे ने यात्रा करने वालों के लिए कई शर्तें और नियम-कानून बनाए गए हैं।
भारतीय रेलवे के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार का यात्री कोटे का फायदा नहीं मिलेगा। इन 15 ट्रेनों में अब आम आदमी से लेकर खास आदमी सभी के लिए एक समान किराया लगेगा। रेलवे ने साफ कर दिया है कि इन ट्रेनों में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं मिलेगी।
दरअसल, रेलवे टिकट काउंटर बंद होने से सांसद या पूर्व सांसदों को जो टोकन मिलता है वह जमा नहीं हो पाएगा। ऐसे में ये लोग भी अगर यात्रा करना चाहेंगे तो इनको पैसे लगेंगे। रेलवे ने साफ कर दिया है कि टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही बुक होंगे। ऐसे में इन ट्रेनों की टिकट के लिए जो लोग रेलवे बुकिंग सेंटर्स पर या रेलवे स्टेशन पर जाएंगे उनको निराशा हाथ लगेगी।
एजेंट के माध्यम से टिकट लेने की सोचने वालों को भी निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि एजेंट के जरिए वो टिकट नहीं कटवा सकते हैं। रेलवे के मोबाइल ऐप से या फिर आईआरसीटीसी वेबसाइट पर ऑनलाइन ही टिकट बुक किया जा सकता है।
अगर आपको टिकट मिल जाता है,तो इस बात का ध्यान रखना जरूरी होगा कि आप ट्रेन के खुलने से दो घंटे पहले ही रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं। साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि आपके साथ कोई दूसरा आदमी प्लेटफॉर्म पर न जाए। क्योंकि प्लेटफॉर्म टिकट बंद कर दिया गया है। अगर ऐसे में आप बिनी टिकट पर प्लेटफॉर्म पर जाते हैं,तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। जो लोग यात्री के साथ स्टेशन पर आएंगे उनको अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी।
आपको बताते चलें कि लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने से पहले ही रेलवे की तरफ से बड़ा ऐलान हुआ है। रेलवे ने कल यानी 12 मई से देश की चुनिंदा शहरों के लिए 15 ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। कोरोना वायरस की वजह से 26 मार्च से ट्रेन रोक दी गई थीं। लगभग 50 दिनों की रोक के बाद केंद्र सरकार ने एक बार फिर से कुछ ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इससे पहले सिर्फ मालगाड़ी और श्रमिक स्पेशल ट्रेंने ही चल रही थीं।
Comments (0)