प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिला यूरोपीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, मंगलवार को करेगा जम्मू-कश्मीर का दौरा
यूरोपियन संसदों का जो 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर का दौरा करने जा रहा है। वह पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का ये पहला कश्मीर दौरा होगा। इससे पहले भारत की ओर से अभी तक किसी भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी।
यूरोपीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लेगा। यूरोपीय सांसदों के उस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकर अजीत डोभाल के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान यूरोपीय सांसदों ने कश्मीर मुद्दे और अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद बनी वहां की स्थिति पर चर्चा की।
यूरोपियन संसदों का जो 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर का दौरा करने जा रहा है। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का ये पहला कश्मीर दौरा होगा। इससे पहले भारत की ओर से अभी तक किसी भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी।
इन सदस्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने न्योता दिया गया था। इस पूरे दौरे को एक यूरोपियन एनजीओ की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसमें ज्यादातर इटनी ते रहने वाले सदस्य हैं।
आपको बताते चलें कि भारत सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद वहां पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। फोन और इंटरनेट कनेक्शन को बंद कर दिया गया था। कई राजनेताओं को नजरबंद कर दिया गया था और हजारों की तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। लेकिन, स्थिति को देखते हुए दोबारा फोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई हैं और एक बार फिर वहां पर घाटी में लोगों का जीवन सामान्य हो चला है।
Comments (0)