खुशखबरी! दिल्लीवालों को दिसंबर माह से मिलने लगेगी मुफ्त वाई-फाई सेवा,दिल्लीभर में लगाए जाएंगे 11 हजार हॉट-स्पॉट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 11 हजार हॉट-स्पॉट लगाएं जाएंगे। इसमें अकेले 4,000 हॉट-स्पॉट बस स्टॉप पर लगाने का फैसला लिया गया है, जिससे वहां खड़े रहने वाले लोगों के अलावा उसके 50 मीटर के दायरे में मौजूद लोग भी वाई-फाई का प्रयोग कर पाएंगे। इसके अलावा डिस्पेंसरी, पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर यह हॉट-स्पॉट लगेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को हर माह 15GB मुफ्त डेटा इसके जरिए मिलेगा।
दिल्ली सरकार के सूत्रों की मानें तो दिल्लीवालों को मिलने वाले मुफ्त वाई-फाई का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर के पहले सप्ताह से दिल्ली में हॉट-स्पॉट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा और लोगों को मुफ्त वाई-फाई मिलने लगेगा। मुफ्त वाई-फाई के लिए सरकार के पास निविदा के जरिए दो कंपनियां आई थीं। इनमें से एक को चिन्हित कर लिया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 11 हजार हॉट-स्पॉट लगाएं जाएंगे। इसमें अकेले 4,000 हॉट-स्पॉट बस स्टॉप पर लगाने का फैसला लिया गया है, जिससे वहां खड़े रहने वाले लोगों के अलावा उसके 50 मीटर के दायरे में मौजूद लोग भी वाई-फाई का प्रयोग कर पाएंगे। इसके अलावा डिस्पेंसरी, पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर यह हॉट-स्पॉट लगेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को हर माह 15GB मुफ्त डेटा इसके जरिए मिलेगा। सरकार की ओर से इस पूरी योजना के लिए कुल 100 करोड़ का बजट दिया गया है।
गौरतलब है कि फिलहाल दिल्ली में मेट्रो की ब्लू लाइन पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। यह एक कंपनी की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा एनडीएमसी क्षेत्र में आने वाले कनॉट प्लेस क्षेत्र में भी यह सुविधा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मॉडल के तहत उपलब्ध कराई जा रही है।
आपको बताते चलें कि मुफ्त वाई-फाई पाने के लिए कंपनी की ओर से जो हॉट-स्पॉट लगाएं जाएंगे। उससे एक बार में 200 लोग जुड़ पाएंगे। हॉट-स्पॉट के 50 मीटर के दायरे में खड़े लोग उसका प्रयोग करेंगे। सभी को करीब 200 मेगा बाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा।
Comments (0)