आइए आम बजट 2019-20 को बिन्दुवार समझें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। इस बजट में टैक्स से जुड़े कई बड़े ऐलान किए गए हैं।
ये हैं आम बजट 2019-20 की अहम बातें
*2 करोड़ तक का आय में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, 2 करोड़ से ज्यादा आय पर 3% सरचार्ज, 5 करोड़ से ज्यादा इनकम पर 7% सरचार्ज
*सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी की गई, पेट्रोल, डीजल पर 1 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई
*50 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनी डिजिटल पेमेंट की सुविधा दें, दुकानदार ग्राहक से कोई चार्ज नहीं ले
*निकदी निकासी को हतोत्साहित करने के लिए 1 बैंक अकाउंट से एक साल में 1 करोड़ रुपए से अधिक कैश निकालने पर 2 फीसदी टीडीएस लगेगा
*किसी व्यक्ति के पास पैन कार्ड नहीं है, इसके बजाय आधार नंबर उद्धृत किया जा सकता है
*सरकार ने आयकर रिटर्न (ITR) फाइलिंग के लिए पैन और आधार को विनिमेय बनाने का प्रस्ताव किया है
*45 लाख रुपए के मकान पर 1.5 लाख रुपए की अतिरिक्त ब्याज माफी, ब्याज पर छूट की सीमा 2 लाख से बढ़कर 3.5 लाख
*इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 1.5 लाख की अतिरिक्त कटौती,कुल लाभ 2.5 लाख रुपए होगा,इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 12% की जगह 5 फीसदी जीएसटी लगेगा
*स्टार्टअप के जुटाए फंड पर इनकम टैक्स जांच नहीं करेगा, स्टार्टअप को बड़ा फायदा होगा
*कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती जारी रहेगी, 25 फीसदी कॉर्पोरेट टैक्स अभी वार्षिक टर्नओवर 250 करोड़ वाली कंपनियों पर लगता है
*अब 400 करोड़ रुपए तक टर्नओवर वाली कंपनियों को 25 फीसदी कॉर्पोरेट टैक्स देना होगा,कॉरपोरेट टैक्स में 99 फीसदी कंपनियों को फायदा
*प्रत्यक्ष कर राजस्व में 11.37 लाख करोड़ से 78% की वृद्धि हुई है
*दृष्टिबाधित लोगों के लिए लॉन्च किए गए 1, 2 3, 5, 10 और 20 रुपए के नए सिक्के आम जनता के लिए लाया जाएगा
*सरकार ने फैसला किया है कि वो सरकारी कंपनियों में अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी के नियम की समीक्षा करेगी
*सरकारी कंपनियों का विनिवेश जारी रहेगा, एयर इंडिया का विनिवेश होगा, अगले 5 वर्षों में इंफ्रास्ट्रचर में 100 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा
*सरकार हाउसिंग बैंक के रेगुलेशन को नेशनल हाउसिंग बैंक से हटाकर रिजर्व बैंक को देगी,इनका नया रेगुलेटर रिजर्व बैंक होगा
*PFRDA नेशनल पेंशन सिस्टम को रेगुलेट करता है, एनपीएस ट्रस्ट को PFRDA से अलग किया जाएगा
*6 सरकारी बैंकों की हालत में सुधार किए, बैंकिंग क्षेत्र में वित्तीय सुधार का असर दिखा, क्रेडिट ग्रोथ 13.8% बढ़ी
*NPA में 1 लाख करोड़ की गिरावट, बैंकों ने 4 लाख करोड़ की रिकॉर्ड रिकवरी की
*सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे, सरकारी बैंकों की संख्या घटाकर 8 की जाएगी
*सरकार 17 प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय स्थलों के रूप में विकसित कर रही है
*सरकार 17 आइकॉनिक टूरिज्म साइट बनाएगी, एक डिजिटल रिपॉजिटरी बनेगी
*एनआरआई को आधार कार्ड जारी किए जाएंगे, उनको 180 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा
*भारत में एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले NRI को आधार कार्ड जारी होगा
*जिस महिला का जन धन अकाउंट है और जो सेल्फ हेल्प ग्रुप में वैरिफाइड है उसे 5 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी
*एक सेल्फ हेल्प ग्रुप में 1 महिला को 1 लाख रुपए का लोन मुद्रा लोन योजना के जरिए दिया जाएगा
*महिलाओं की स्थिति सुधारने पर जोर, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं का योगदान अहम
*महिलाओं की भागीदारी से देश का विकास संभव, इस बार मतदान में महिलाओं की रिकॉर्ड भागीदारी,संसद में रिकॉर्ड 78 महिला सांसद
*श्रम कानूनों को आसान बनाया जाएगा, 30 लाख कामगारों को श्रमयोगी योजना से लाभ, रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण प्रोग्राम लॉन्च होगा
*साल 2019-20 में 80 लिवलीहुड बिजनेस इनक्यूबेटर्स लाए जाएंगे, 20 टेक्नोलॉजी इक्यूबेटर्स होंगे, इससे 75 हजार स्किल्ड एंटरप्रेन्यूर बनेंगे
*35 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए, जिससे 18341 करोड़ रुपए की बचत हुई
*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 81 लाख से अधिक आवासों के निर्माण को मंजूरी, जिसमें 24 लाख आवास लाभार्थियों को आवंटित किए गए
*वित्त मंत्री ने कहा कि अभी तक 26 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है, 24 लाख को घर दिया जा चुका है
*हमारा लक्ष्य 2022 तक हर किसी को घर देने का है, देश में 1.95 करोड़ घर देने का लक्ष्य है
*95 फीसदी से अधिक शहरों को ODF घोषित किया गया है। आज एक करोड़ लोगों के फोन में स्वच्छ भारत ऐप है
*मंत्री वित्त निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 2014 के बाद 9.6 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया है
*5.6 लाख गांव आज देश में खुले से शौच से मुक्त हो गए हैं, स्वच्छ भारत मिशन के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
*2 करोड़ लोगों को अभी तक डिजिटल रूप से साक्षर बनाया गया है, ग्रामीण-शहरी अंतर को पाटने के लिए सरकार डिजिटल क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है
*सरकार कई लेबर कानूनों को 4 कोड में बदलेगी,स्टार्टअप के लिए टीवी कार्यक्रम शुरू होगा,जिससे स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा, नया चैनल शुरू होगा,इससे उनको फंडिंग में मदद मिलेगी
*खेलो भारत योजना का विस्तार होगा,खेलों के विस्तार के लिए हर क्षेत्र में काम होगा,राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड का गठन होगा
*नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई जाएगी, नई शिक्षा नीति में रिसर्च पर ज्यादा जोर होगा, नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाएंगे
*उच्च शिक्षा के लिए 400 करोड़, टॉप 200 में भारत के तीन शिक्षण संस्थान,'भारत में अध्ययन' जो उच्च शिक्षा के लिए विदेशी छात्रों को भारत लाने पर ध्यान केंद्रित करेगा
*अक्टूबर 2019 तक देश खुले में शौच से मुक्त होगा, स्वच्छ भारत अभियान की सफलता हमारे सामने है,
*2 अक्टूबर, 2014 से 9.6 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है,5.6 लाख से अधिक गांव खुले में शौच मुक्त हो गए हैं
*मैं प्रत्येक गांव में स्थायी विक्रय अपशिष्ट प्रबंधन करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन का विस्तार करने का प्रस्ताव करती हूं
*भारत एक बड़ी अतंरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है, अब समय आ गया है जब हम अपनी इस क्षमता का व्यापारिक रूप से उपयोग करें
*गांव में हर घर तक पानी पहुंचाएंगे,1500 ब्लॉकों की पहचान की गई है, इसके लिए अलग से जल मंत्रालय बनाया है
*जलशक्ति मंत्रालय जल संसाधनों की देखरेख करेगा, 2024 तक हर गांव में जल होगा, तकनीक की मदद से गांव और शहर को विकसित करेंगे
*हम शहरीकरण को अवसर के रूप में देखते हैं, 256 गांवों में जल संरक्षण अभियान चलाएंगे
*दलहन की क्रांति को हमारे किसानों ने किया है, हमें उम्मीद है कि तिलहन में भी ऐसे ही सफलता पाएंगे
*जीरो बजट फार्मिंग के मॉडल को अपनाना होगा, इसके लिए कुछ राज्यों में काम हो रहा है
*अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाएंगे, दुग्ध उत्पादन बढ़ाया जाएगा, डेयरी कामों को बढ़ावा दिया जाएगा, 10 हजार नए किसान उत्पादन संघ बनेंगे
*रोजना 135 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है, अभी तक 30 हजार किमी सड़क बनाई गई है
*प्रधाममंत्री सड़क योजना से गांवों को लाभ मिला है, ग्रामीण क्षेत्रों का आर्थिक-सामाजिक विकास लक्ष्य है
*1 लाख 25 किलोमीटर के रोड अगले 5 साल में बनेंगे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 3 चरणों के लिए 80 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे
*उज्ज्वला योजना से गांव का जीवन बदला है, गांव, गरीब और किसान सरकार के बिंदु, 2022 तक गांव-गांव में बिजली पहुंचेगी, 1.95 करोड़ आवास देने का प्रस्ताव
*उड्डयन, मीडिया, एनिमेशन एवीजीसी और बीमा जैसे क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का निर्णय सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा
*हमारी अर्थव्यवस्था 2014 में 1.85 खरब डॉलर से 2.7 खरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंची, हम अगले कुछ वर्षों में बहुत अच्छी तरह से 5 खरब डॉलर तक पहुंच सकते हैं
*FPI के लिए KYC नियमों में बदलाव, सेबी के तहत सोशल एंटरप्राइजेशन और वॉलिंटरी ऑर्गेनाइजेशन की लिस्टिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक फंड एक्सचेंज बनेगा
*RBI और सेबी डिपॉजिटरी की इंटरऑपरेबिलिटी के लिए सरकार कदम उठाएगी
*विदेशी निवेशकों को निवेश घटकर 1.3 लाख करोड़ हो गया था,3 साल से इसमें गिरावट हो रहा था, भारत में FPI में निवेश मजबूत हो रहा है
*3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन देने का प्लान, 59 मिनट में छोटे दुकानदारों को लोन देने की योजना
*सबको घर देने की योजना पर काम जारी, इंफ्रास्ट्रचर पर विशेष ध्यान
*रेलवे में PPP मॉडल का उपयोग करेंगे, रेलवे के ढांचे के लिए 50 हजार करोड़ की जरूरत
*स्वस्थ समाज की परिकल्पना के तहत आयुष्मान भारत, सुपोषित महिलाएं और बच्चे और नागरिकों की सुरक्षा को अहम स्थान दिया गया
*4 साल में गंगा में कार्वो की आवाजाही शुरू होगी
Comments (0)