JNU हिंसा मामला : दिल्ली पुलिस ने की छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 9 लोगों की पहचान, जल्द भेजेगी नोटिस,आइशी ने कहा-मेरे पास भी हैं सबूत
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू वश्वविद्यालय में हुई हिंसा पर अपडेट दिया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अबतक की जांच से जुड़ी अहम बातें पत्रकारों को बताई। डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 9 सदस्यों की पहचान कर ली गई है। लेकिन अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू वश्वविद्यालय में हुई हिंसा पर अपडेट दिया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अबतक की जांच से जुड़ी अहम बातें पत्रकारों को बताई। डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 9 सदस्यों की पहचान कर ली गई है। लेकिन अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
डीसीपी ने बताया कि जल्द ही इन लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जेएनयू में लेफ्ट से जुड़े 4 संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। ये लोग नियम तोड़ रहे हैं और असुविधा पहुंचा रहे हैं। स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
डीसीपी ने बताया कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। लिहाजा, जांच के दौरान ही हमने मीडिया ब्रीफिंग का फैसला किया। मीडिया 5 तारीख की शाम की घटना को कवर कर रहा है। इससे पहले भी मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। 4 छात्र संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। ये लोग किसी को रजिस्ट्रेशन नहीं कराने दे रहे थे।
उन्होंने बताया, ‘‘प्रदर्शनकारी किसी को भी रजिस्ट्रेशन नहीं करने दे रहे थे। अगर कोई कोशिश करता था तो उसे डरा-धमका रहे थे। इन प्रदर्शनकारियों ने 3 जनवरी और 4 जनवरी को रजिस्ट्रेशन ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की और सर्वर रूम को तबाह किया। इन लोगों ने स्टाफ के साथ भी मारपीट की।’’
डीसीपी टिर्की ने बताया कि 5 तारीख को सुबह 11:30 बजे स्टाफ रजिस्ट्रेशन की कोशिश कर रहा था। एक दल आया और स्टाफ से गेट पर चलने को कहा, उन्हें पीटा गया। इस दौरान सुरक्षाकर्मी बचाव करने गए तो उन्हें भी चोटें आईं। 3:45 बजे इन्हीं लोगों ने पेरियार हॉस्टल में जाकर तोड़फोड़ की, लोगों को चोट भी पहुंची। यहां कुछ खास कमरों पर ही हमला किया गया।
‘‘5 तारीख की शाम को टी-प्वाइंट पर शिक्षकों और छात्रों के बीच शांतिवार्ता चल रही थी और इसी दौरान एक गुट आया। ये नकाबपोश थे और इनके हाथों में डंडे थे। इन लोगों ने साबरमती हॉस्टल में घुसकर मारपीट की। कुछ खास कमरों में ही ये लोग घुसे।’’
डीसीपी ने बताया कि जांच के लिए कैम्पस में रहने वाले लोगों से भी बातचीत की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कौन अंदर का आदमी है और कौन बाहर का है। कुछ वॉट्सऐप ग्रुप भी घटना के दिन ही बनाए गए। जांच टीम सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हम उन्हें हासिल नहीं कर पाए। 30-32 तक लोगों से बातचीत की है। वायरल वीडियो के जरिए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।
डीसीपी ने बताया कि एक वॉट्सऐप ग्रुप की पहचान की गई है। इसका नाम "यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट' है। इसमें 60 मेंबर हैं। कुछ लोगों की पहचान भी की है। इसमें आइशी घोष समेत चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, भास्कर, सुचेता, प्रिया रंजन, सामंत, योगेंद्र भारद्वाज, विकास पटेल शामिल हैं। किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। इन लोगों को नोटिस भेजने जा रहा हूं। पुलिस इनसे पूछताछ करेगी।
इस बीच आइशी घोष ने कहा कि दिल्ली पुलिस अपनी जांच कर सकती है। मेरे पास भी सबूत हैं, जिनसे जाहिर हो जाएगा कि मुझपर किस तरह हमला किया गया। मेरा देश के कानून और व्यवस्था में पूरा विश्वास है। मैं जानती हूं कि जांच निष्पक्ष होगी। मुझे न्याम मिलेगा, लेकिन दिल्ली पुलिस पक्षपात क्यों कर रही है? मेरी शिकायत पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। मैंने किसी पर कोई हमला नहीं किया।
Comments (0)