जेपी नड्डा 20 जनवरी को बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,जून 2019 से संभाल रहे हैं कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालेंगे। नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा को 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी थी। यूपी में बीजेपी ने 80 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालेंगे। नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा को 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी थी। यूपी में बीजेपी ने 80 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
जेपी नड्डा सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे। उनके खिलाफ कोई दावेदार नहीं है। आम सहमति से इस पद के लिए उन्हें चुना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत बीजेपी के सभी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव रखेंगे।
नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। परंपरा के मुताबिक, बीजेपी में अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाता है। हालांकि, अध्यक्ष के नाम की घोषणा को लेकर पूरी चुनाव प्रक्रिया का पालन किया जाता है।
आपको बताते चलें कि जेपी नड्डा राज्यसभा से सांसद हैं। वे बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सचिव भी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद जून 2019 में नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। उसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर वे अमित शाह के उत्तराधिकारी बन सकते हैं।
Comments (0)