जानिए, RJD प्रमुख लालू यादव से बेटे तेजस्वी को क्या मिला जीत का मंत्र? राबड़ी देवी ने पार्टी नेताओं की बैठक में क्या लिया निर्णय?
दिल्ली की दंगल के बाद अब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजनीतिक दलों के नेता रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी बीच प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा दिए गए जीत के मंत्र पर काम करना शुरू कर दिया है।
दिल्ली की दंगल के बाद अब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजनीतिक दलों के नेता रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी बीच प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा दिए गए जीत के मंत्र पर काम करना शुरू कर दिया है।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर गुरुवार को आरजेडी के प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने को लेकर विशेष रणनीति पर चर्चा हुई। आरजेडी नेताओं को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से दिए गए जीत के मंत्र के बारे में विस्तार से बताया गया।
ज्ञात हो कि लालू प्रसाद के छोटे बेटे और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले ही झारखंड स्थित रिम्स में उनसे मुलाकात की और जीत का मंत्र लिया। मुलाकात के दौरान लालू यादव ने तेजस्वी यादव को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि घर-घर जाकर लोगों से मिलो और उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए काम करो, तभी पार्टी को चुनाव में सफलता मिलेगी।
राबड़ी देवी के आवास पर बुलायी गई बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, आलोक मेहता समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि लालू यादव जिसे प्रत्याशी बनाएंगे,उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता तन-मन से अपना योगदान देंगे।
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को आरजेडी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव पर चर्चा की थी। बैठक के दौरान जगदानंद सिंह ने कहा था कि आरजेडी में कोई गुटबाजी नहीं चलेगी। पार्टी में सिर्फ एक ही गुट 'लालू गुट' होगा। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे कुछ दिनों बाद बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ अपनी यात्रा शुरू करेंगे। तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई को मुद्दा बनाकर लोगों के बीच जाएंगे।
Comments (0)