मंडावी की हत्या की सीबीआई जांच हो – बृजमोहन अग्रवाल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में 09 अप्रैल को नक्सलियों ने भाजपा के काफिले पर हमला कर विधायक भीमा मंडावी का वाहन आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट कर उड़ा दिया। इसमें मंडावी सहित चार जवान शहीद हो गए। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि ‘‘आज एक विधायक की हत्या हो गयी और इतनी जल्दी पुलिस प्रमुख द्वारा उनकी गलती बता देना, दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक पूरा षड्यंत्र है। इसके लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस हत्या पर शासन-प्रशासन को राजनीति से हटकर बात करना चाहिए। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप पड़ा हुआ है। शासन का किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं है। एक विधायक को सुरक्षा नहीं दे सकते, ऐसी सरकार को सत्ता में एक मिनट भी रहने का कोई अधिकार नहीं। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि वो पूरी व्यवस्था को अपने हाथ में लें और वहां की समीक्षा करें। और देखें कि मतदाताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को पूरी सुरक्षा हो ताकि वहां पर निष्पक्ष मतदान हो सके।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में 09 अप्रैल को नक्सलियों ने भाजपा के काफिले पर हमला कर विधायक भीमा मंडावी का वाहन आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट कर उड़ा दिया। इसमें मंडावी सहित चार जवान शहीद हो गए। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि ‘‘आज एक विधायक की हत्या हो गयी और इतनी जल्दी पुलिस प्रमुख द्वारा उनकी गलती बता देना, दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक पूरा षड्यंत्र है। इसके लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस हत्या पर शासन-प्रशासन को राजनीति से हटकर बात करना चाहिए। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप पड़ा हुआ है। शासन का किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं है। एक विधायक को सुरक्षा नहीं दे सकते, ऐसी सरकार को सत्ता में एक मिनट भी रहने का कोई अधिकार नहीं। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि वो पूरी व्यवस्था को अपने हाथ में लें और वहां की समीक्षा करें। और देखें कि मतदाताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को पूरी सुरक्षा हो ताकि वहां पर निष्पक्ष मतदान हो सके।
Comments (0)