मेहुल चौकसी की मुश्किलें बढ़ीं, रद्द होगी एंटीगुवा की नागरिकता, प्रत्यर्पण का रास्ता हुआ साफ
पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एंटीगुवा की सरकार ने मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करने का फैसला किया है। इसी के साथ ही यह साफ हो गया कि बहुत जल्द उसे भारत वापस लाया जा सकेगा।
पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एंटीगुवा की सरकार ने मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करने का फैसला किया है। इसी के साथ ही यह साफ हो गया कि बहुत जल्द उसे भारत वापस लाया जा सकेगा।
मेहुल के प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार का दबाव काम आया है। बताया जा रहा है कि एंटीगुवा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि व्यवसायी मेहुल चौकसी की नागरिकता रद की जाएगी और उसे भारत को वापस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह से अपराधियों को संरक्षण नहीं दे सकते हैं।
आपको बताते चलें कि पंजाब नैशनल बैंक को लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की चपत लगाकर विदेश भागने वाले हीरा कारोबारी को भारत लाए जाने के संबंध में बॉम्बेो हाईकोर्ट ने भी सोमवार को बड़ा फैसला दिया है।
कोर्ट ने उसके स्वा स्य्भा के बारे में अदालत को जानकारी देने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया। अदालत ने यह रिपोर्ट इसलिए मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोकसी हवाई यात्रा के लिए फिट है या नहीं। यह टीम नौ जुलाई को अपनी रिपोर्ट अदालत में दाखिल करेगी।
Comments (0)