नई Bajaj Pulsar N250 और F250 लॉन्च, 1.38 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

नई Bajaj Pulsar N250 और F250 लॉन्च, 1.38 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

नई बजाज पल्सर 250 (Bajaj Pulsar 250) का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। नई 250cc बजाज पल्सर रेंज F250 और N250 इन 2 वेरियंट्स में आई है। रोडस्टर स्टाइल वाली मोटरसाइकिल नई बजाज पल्सर N250 (Bajaj Pulsar N250) की शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये है। वहीं, सेमी-फेयरिंग डिजाइन वाली बजाज पल्सर F250 की कीमत 1.40 लाख रुपये है। 

ज्यादा एग्रेसिव डिजाइन के साथ आई नई पल्सर 250: नई बजाज पल्सर 250  नेक्ड वेरियंट का इंडियन मार्केट में सीधा मुकाबला Yamaha FZ 250 और Suzuki Gixxer 250 से है। वहीं, नई पल्सर F250 बाइक Suzuki Gixxer SF 250 को टक्कर देगी। नेक्स्ट जेनरेशन Pulsar 250 मौजूदा पल्सर रेंज के मुकाबले ज्यादा एग्रेसिव डिजाइन के साथ आई है। यह वॉल्फ-आइड डिजाइन, LED DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और नए LED टर्न इंडीकेटर्स के साथ आई है।

नए 249cc इंजन के साथ आई है नई रेंज: नई पल्सर 250 में स्प्लिट सीट सेटअप, मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। नई Pulsar 250 बाइक के कुछ स्टायलिंग एलीमेंट्स RS200 से मेल खाते हैं। नई बजाज पल्सर 250 रेंज में नया 249cc का सिंगल-सिलेंडर, 2-वॉल्व, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,750 rpm पर 24.5PS का पावर और 6,500 rpm पर 21.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। स्मूद डाउनशिफ्ट के लिए बाइक में स्लिप एंड असिस्ट क्लच दिया गया है। 

बाइक में 14 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक: ब्रेकिंग ड्यूटीज के लिए नई बजाज पल्सर 250 में 300mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड के रूप में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। बाइक के सस्पेंशन मैकेनिज्म में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में निट्ऱॉक्स के साथ मोनोशॉक यूनिट दी गई है। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।