Now a film will be made on CM Nitish, good governance will remain the name and Lalu-Rabri tenure will be the target...
लालू प्रसाद यादव के बाद अब सीएम नीतीश कुमार पर भी फिल्म बनेगी. सुशासन द बिगनिंग ऑफ न्यू इरा नाम से बन रही इस फिल्म में लालू-राबड़ी कार्यकाल ही निशाने पर रहेगा. जानिये कुछ खास बातें...
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu yadav) की तरह अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के ऊपर भी फिल्म बनायी जा रही है. केशव मूवीज इंटरटेनमेंट सीएम नीतीश कुमार पर फिल्म सुशासन द बिगनिंग ऑफ न्यू इरा बनाएगा. यह जानकारी फिल्म के निर्देशक अमित विक्रम ने शुक्रवार को छोटी सरैयागंज स्थित कमलू बाबू के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
बिहार में 1990 से 2005 तक हुए राजनैतिक घटनाक्रम पर फिल्म:
फिल्म के निर्देशक अमित विक्रम ने कहा कि फिल्म के माध्यम से बिहार में 1990 से 2005 तक हुए राजनैतिक घटनाक्रम को दिखाया जाएगा. इस प्रेसवार्ता में जदयू के कई नेता भी शामिल रहे. जदयू प्रदेश सचिव रंजीत सहजी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंबरीश सिन्हा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अमरनाथ चंद्रवंशी, जदयू के युवा प्रवक्ता कुंदन शांडिल्य, युवा नेता संतोष भास्कर, जिलाध्यक्ष अमित कुमार, हम के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पाठक, जदयू के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के रत्नेश चौधारी आदि मौजूद थे.
लालू यादव के ऊपर भी बन रही फिल्म:
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी एक फिल्म बन रही है जो जल्द ही आपको देखने को मिलेगी. यह फिल्म भोजपुरी में बन रही है जिसका नाम लालटेन रखा गया है. राजद सुप्रीमो के छात्र राजनीति वाले जीवन से लेकर आगे मुख्यमंत्री व मंत्री बनने तक के सफर को इस फिल्म में दिखाया गया है. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी का किरदार भी इस फिल्म में देखने को मिलेगा. लालू यादव के संघर्ष भरे जीवन में उनका साथ और भूमिका को भी फिल्माया गया है.
शहाबुद्दीन और राबड़ी देवी पर फिल्म रही है विवादों में :
भोजपुरी फिल्म लालटेन में अभिनेता यश कुमार ने लालू यादव का किरदार निभाया है. राबड़ी देवी की भूमिका में अभिनेत्री स्मृति सिन्हा नजर आएंगी. नेताओं के ऊपर बनने वाले फिल्म का इंतजार दर्शकों को भी बेसब्री से है. अब लालू यादव के बाद नीतीश कुमार पर बनने वाली फिल्म की भी चर्चा जोरों पर है. बता दें कि राबड़ी देवी पर एक फिल्म हाल में विवादों में भी रही थी. महारानी फिल्म को लेकर राबड़ी देवी के समर्थकों ने नाराजगी भी जताई थी. वहीं सिवान के सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन पर भी फिल्म चर्चे में है जो बनने से पहले विवादों में घिर गयी है.
Comments (0)