पाकिस्तान शीर्ष अदालत ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के मामले की सुनवाई कल तक टली
पाकिस्तान के शीर्ष अदालत (Supreme Court of Pakistan) ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज किये जाने के मामले में सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित की दी है.
Pakistan Political Crisis Latest News: पाकिस्तान के शीर्ष अदालत (Supreme Court of Pakistan) ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज किये जाने के मामले में सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित की दी है. सुप्रीम कोर्ट में अब पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के असंवैधानिक कदम के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई कल होगी.
विपक्ष ने बताया था संविधान का उल्लंघन:
बता दें कि डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने रविवार को पीएम इमरान खान (Imram Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. विपक्ष ने इस कदम को संविधान का घोर उल्लंघन बताया था. न्यायमूर्ति बंदियाल की अध्यक्षता वाली और न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर, न्यायमूर्ति आइजाजुल अहसन, न्यायमूर्ति मजहर आलम और न्यायमूर्ति जमाल खान मंडोखेल की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत की पांच सदस्यीय बड़ी पीठ ने मंगलवार दोपहर सुनवाई फिर से शुरू की थी. बीते दिन सोमवार को भी इसपर सुनवाई हुई.
सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही का मांगा रिकॉर्ड:
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ दायर अविश्वास प्रस्ताव पर आयोजित नेशनल असेंबली की कार्यवाही का रिकॉर्ड मांगा, क्योंकि उसने अविश्वास प्रस्ताव को रोकने वाले डिप्टी स्पीकर द्वारा फैसले की वैधता पर सुनवाई फिर से शुरू की है. शीर्ष अदालत ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर स्वत: संज्ञान लिया था. चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने निर्देश जारी किए, जिसमें कहा गया है कि कि कोर्ट केवल प्रस्ताव के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के लिए डिप्टी स्पीकर द्वारा उठाए गए कदमों की संवैधानिकता का पता लगाना चाहती है.
इमरान के आरोप का सेना ने किया खंडन;
इधर, पाकिस्तानी सेना ने प्रधानमंत्री इमरान खान के उस आरोप का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता परिवर्तन की कोशिशों में अमेरिका शामिल था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की ओर से कहा गया है कि अमेरिका के देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है. वहीं, पाकिस्तान में चल रहे सियासी संकट के बीच चुनाव आयोग ने इमरान खान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि, देश में 90 दिन में चुनाव कराना संभव नहीं है. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने चुनाव आयोग के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया कि दोबारा चुनाव कराने में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा.
Comments (0)