बिहार में बाढ़ के कारण तीन साल के बच्चे की मौत की तस्वीर लोगों को कर रहा भावुक
देश के कई राज्य बाढ़ के कहर को झेलने को विवश है। उन्हीं राज्यों में बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 46 लाख 83 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इसमें छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक प्रभावित हुए हैं।
इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर सबको रोना आ गया। सोशल मीडिया पर बिहार के एक तीन साल के बच्चे की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है।
यह बच्चा बिहार के मुजफ्फरपुर के शिवाईपट्टी थाने के शीतलपट्टी गांव का है जिसके पानी में डूबने से मौत हो गई है। इस तस्वीर और वीडियो को देखर लोग काफी भावुक हो रहे हैं।
लेकिन इस वायरल तस्वीर और वीडियो के बारे में अब यह कहा जा रहा है कि "बच्चे की मां रीना देवी के अनुसार, वह बागमती नदी के तट पर कपड़ा धोने और नहाने गई थी। रीना देवी के साथ उनके 4 बच्चे भी गए थे जो नदी के किनारे खेल रहे थे। तभी अचानक उनका 1 बच्चा पानी में फिसल गया।
रीना देवी के अनुसार, बच्चे को बचाने के लिए मां और बाकी तीनों बच्चे भी पानी में कूद पड़े, लेकिन तेज बहाव में वे सब डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने उन्हें समय रहते देख लिया जिससे रीना देवी और उनकी एक बेटी राधा को लोगों ने बचा लिया, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी 3 बच्चे अर्जुन, राजा और बेटी ज्योति को बाहर नहीं निकाला जा सका।
Comments (0)