मजबूत सरकार से ही शक्तिशाली भारत का निर्माण संभव -मोदी
1998 में मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति की वजह से ही परमाणु परीक्षण हो सका था। यूं तो भारत के पास इतना बड़ा सामर्थ्य पहले से था लेकिन वाजपेयी सरकार से ठीक पहले की सरकार में वो हिम्मत नहीं थी कि ऐसा कर सके।
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आपके पास मैं ऐसे वक्त आया हूं जब देश का एक बड़ा हिस्सा फिर एक बार, मोदी सरकार बनाने के लिए निश्चय कर चुका है। शक्तिशाली भारत तब होगा जब देश में मजबूत सरकार होगा।’’
उन्होंने आगे कहा कि 1998 में मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति की वजह से ही परमाणु परीक्षण हो सका था। यूं तो भारत के पास इतना बड़ा सामर्थ्य पहले से था लेकिन वाजपेयी सरकार से ठीक पहले की सरकार में वो हिम्मत नहीं थी कि ऐसा कर सके।
उन्होंने आगे कहा कि नई बहस की शुरुआत के तहत अब पूछा जा रहा है कि मोदी की जाति क्या है। अरे कान खोल के सुन लो, इस देश के गरीबों की जो जाति है, वही मेरी जाति है।
Comments (0)