तृणमूल कांग्रेस की और से आसनसोल सीट परचुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा
तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिंह और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को दोनों नेताओं की उम्मीदवारी की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से की।
तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिंह और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार को दोनों नेताओं की उम्मीदवारी की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से की।
गौरतलब है कि बाबुल सुप्रियो ने पिछले साल अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इसलिए उनकी सीट खाली होने पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। टीएमसी ने आसनसोल से भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शत्रुघ्न सिन्हा को उतारने का फैसला किया है। बाबुल सुप्रियो साल 2014 और 2019 में लगातार दो बार आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता श्री शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे।"
वहीं बाबुल सुप्रियो अब विधायकी लड़ेंगे। वे बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बंगाल उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। ममता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक, श्री बाबुल सुप्रियो बल्लीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय माँ-माटी-मानुष!" आयोग ने कहा कि लोकसभा की एक सीट और चार राज्यों की चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होंगे। मतगणना 16 अप्रैल को होगी।
Comments (0)