‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में पुराना राशन कार्ड ही होगा मान्य,केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अफवाहों से दूर रहने का दिया संदेश
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने भरोसा दिलाया है कि लोगों को नए राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं है। पुराने कार्ड पर ही वह पूरे देश में कहीं भी अपने हिस्से का राशन हासिल कर सकेंगे। पासवान ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अफवाह से बचने की अपील की है।
केंद्र सरकार की प्रस्तावित वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना में नया राशन कार्ड बनाने की जरूरत नहीं होगी। इस योजना के तहत पुराना राशन कार्ड ही होगा मान्य होगा। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने इसकी जानकारी दी। ट्वीटर के माध्यम से उन्होंने कहा कि अगले एक जून से देश में वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना लागू की जा रही है। इसके तहत पुराने राशन कार्ड से देश में कहीं भी पीडीएस दुकानों से अनाज लिया जा सकता है।
रामविलास पासवान ने भरोसा दिलाया है कि लोगों को नए राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं है। पुराने कार्ड पर ही वह पूरे देश में कहीं भी अपने हिस्से का राशन हासिल कर सकेंगे। पासवान ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अफवाह से बचने की अपील की है।
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि ऐसी अफवाह फैली हुई है कि वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना में लाभार्थियों को नए राशन कार्ड बनवाने होंगे। लेकिन यह बिल्कुल गलत और निराधार है। कहीं भी किसी को नए कार्ड की जरूरत नहीं है। रामविलास पासवान ने यह भी कहा कि प्याज, टमाटर और दाल की कीमतों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने एक उच्चस्तरीय नियंत्रण कमेटी का गठन किया है, जिसकी समीक्षा में यह पाया गया कि केंद्र की लगातार निगरानी से इनकी कीमतों में कमी आयी है।
वन नेशन,वन राशन कार्ड’ योजना को पूरी तरह से अमल में आने के बाद देश का कोई भी राशन कार्डधारक देश के किसी भी राज्य में किसी भी पीडीएस दुकान से अपना राशन खरीद सकेगा। इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो नौकरी के सिलसिले में दूसरे राज्यों में रहते हैं। ऐसे लोगों को अब स्थानीय स्तर पर राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं होगी।
आपको बताते चलें कि पूरे देश में 4.25 लाख सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें हैं। जैसे-जैसे राज्य पीडीएस दुकानों पर 100 फीसदी पीओएस मशीन की रिपोर्ट देंगे, वैसे-वैसे उन्हें ‘वन नेशन,वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना का मकसद लाभार्थियों को स्वतंत्रता देना है ताकि वे किसी पीडीएस दुकान से बंधे नहीं रहें। इससे दुकान मालिकों पर निर्भरता घटेगी और भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
Comments (0)