तीसरा विश्व युद्ध होगा, 'झुकेगा नहीं' यूक्रेन, बैलेस्टिक मिसाइल से रूस ने किया हमला, अमेरिका भी तैयार
पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे, पुतिन ने कहा कि खून-खराबे के लिए यूक्रेन का ‘‘शासन'' जिम्मेदार है.
Ukraine-Russia War: पहली बार यूक्रेन ने भी मान लिया है कि बैलेस्टिक मिसाइल से रूस ने हमला किया है. इस संबंध में बीएनओ न्यूज की ओर से जानकारी दी गई है. यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे. रूस ने बड़े स्तर पर युद्ध छेड़ा है. युद्ध रोकना यूएन का काम है. यूक्रेन ने कहा है कि कीव पर कब्जे का प्रयास किया गया है. इधर मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि वो रेड लाइन पार कर गये हैं.
वो रेड लाइन पार गये : बाइडेन:
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि जंग के लिए रूस जिम्मेदार होगा. पूरे हालात पर हमारी नजर बनी हुई है. वो रेड लाइन पार गये हैं. रूस ने कीव एयरपोर्ट पर कब्जे की कोशिश की है.
पुतिन ने कहा-ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे:
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की, साथ ही दावा किया कि इसका मकसद नागरिकों की रक्षा करना है. पुतिन ने टेलीविजन पर एक संबोधन में कहा कि यूक्रेन द्वारा पेश किरूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है. पुतिन ने कहा कि खून-खराबे के लिए यूक्रेन का ‘‘शासन'' जिम्मेदार है. पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.
ए जा रहे खतरों के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है.पुतिन को फोन करने का प्रयास किया:
रूस के जंग के ऐलान से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने देश के नाम संबोधन में यह भी बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन करने का प्रयास किया था, लेकिन क्रेमलिन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. राष्ट्रपति ने बुधवार देर रात अपने संबोधन में रूस के उन दावों को खारिज कर दिया कि उनका देश रूस के लिए खतरा पैदा कर रहा है. रूस के आक्रमण से लाखों जिंदगियां प्रभावित होंगी.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पुतिन से ‘‘शांति से मसले हल करने'' की अपील की:
इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में सेना नहीं भेजने और ‘‘शांति से मसले हल करने'' की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बुधवार देर रात बुलाई गई आपात बैठक में गुतारेस ने कहा कि पूरा दिन इन अफवाहों और आशंकाओं से भरा हुआ रहा कि यूक्रेन के खिलाफ आक्रमण आसन्न है. इससे पहले उन्होंने उन अफवाहों पर कभी विश्वास नहीं किया कि यूक्रेन पर रूस आक्रमण करेगा और हमेशा आश्वस्त रहे कि कुछ भी भयावह नहीं होगा.
Comments (0)