व्यापाारियों की नीतीश सरकार से मांग, अब बाजार पूरी तरह हो अनलॉक और बिजली बिल में मिले छूट
पटना में लगातार कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। लोग उत्साह के साथ कोरोना बचाव के लिए टीका भी लगा रहे हैं। कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिरने के साथ ही अब बाजार को पूरी तरह अनलॉक करने की मांग भी उठने लगी है। अब तक बाजार कोरोना पाबंदियों के बीच ऑड व इवेन की तर्ज पर खोला जा रहा है। इस कारण व्यापारियों को सप्ताह में तीन दिनों के लिए ही बाजार खोलने की छूट मिली है।
सशर्त खोल सकते हैं बाजार :
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के चेयरमैन कमल नोपानी कहते हैं कि अब बाजार को पूरी तरह खोलने का समय आ गया है। सरकार और जिला प्रशासन को जरूरी लगे तो पांच बजे शाम तक ही बाजार को पूरी तरह खोलने का निर्णय लिया जाना चाहिए। बीते एक-डेढ़ महीने से बाजार बंद होने से व्यापारियों को काफी नुकसान हो चुका है।
व्यापार पर ध्यान दें सरकार :
बिहार टेक्सटाइल ऑफ कॉमर्स के प्रधान महासचिव रंजीत सिंह कहते हैं कि जून और जुलाई में अब भी कुछ लगन बचा हुआ है। अब सरकार को वस्त्र व्यापारियों की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। अभी भी सभी दिन दुकाने खोलने की अनुमति मिल जाए तो दुकानदार अगले पांच-छह महीने के लिए अपने दाना-पानी का इंतजाम कर सकते हैं। प्लाई, हार्डवेयर ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजय अग्रवाल कहते हैं कि अब बाजार को पूरी तरह अनलॉक किया जाना चाहिए। सभी गतिविधियां समानांतर चलने पर व्यापार ज्यादा उपयोगी साबित होगा।
नुकसान से उबरने में लगेगा समय :
होटल कारोबारी कुमार संजीव कहते हैं कि बीते दो सालों में जितना नुकसान हो चुका है उससे उबरने में तीन-चार साल का समय लग सकता है। अब जितना जल्दी हो प्रतिबंध हटा लेना चाहिए। बिहार राज्य व्यवसायिक संघ प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता कहते हैं कि आम व्यापारी महाजन और बैंक के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। राज्य सरकार को कोरोना प्रतिबंध हटाने के साथ-साथ व्यापारियों के राहत के लिए बिजली बिल में छूट की घोषणा भी करना चाहिए।
Comments (0)