केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में भी किया चुनावी शंखनाद,जन संवाद वर्चुअल रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को किया संबोधित,कहा-पश्चिम बंगाल में बनेगी बीजेपी की सरकार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया। जन संवाद वर्चुअल रैली के जरिए पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "बीजेपी बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना चाहती है। बीजेपी संस्कारी बंगाल बनाना चाहती है। बंगाल की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन है। पर ममता सरकार आयुष्मान योजना को बंगाल में लागू होने दे रही है। गरीबों को मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया। जन संवाद वर्चुअल रैली के जरिए अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बंगाल की 18 सीटों को चुनाव के लिहाज से सबसे ज्यादा अहम बताया।
प्रदेश की पहली वर्चुअल रैली की शुरुआत में बंगाल की पवित्र भूमि को प्रणाम करते हुए अमित शाह ने कहा, “ कोरोना से जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति मिले। अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने जनसंवाद का रास्ता ढूंढा है। बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का बलिदान बीजेपी के निर्माण में अहम है। सियासत में हिंसा की कोई जगह नहीं है।"
प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा,' नागरिकता संशोधन कानून का विरोध आपको बहुत महंगा पड़ेगा, जब मतपेटी खुलेंगी तो जनता आपको राजनीतिक शरणार्थी बनाने वाली है।
अमित शाह ने कहा, "बीजेपी बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना चाहती है। बीजेपी संस्कारी बंगाल बनाना चाहती है। बंगाल की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन है। 6 साल में गरीबों के बैंक अकाउंट खोले हैं।" पर ममता सरकार आयुष्मान योजना को बंगाल में लागू होने दे रही है। गरीबों को मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल रहा है। अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान योजना को स्वीकार किया लेकिन ममता सरकार ने नहीं। आयुष्मान योजना से देश के गरीबों का मुफ्त इलाज हो रहा है। हमारी सरकार 6 साल से समस्याओं का समाधान कर रही है।"
अमित शाह ने कहा, "'ममता दी आप हमारा हिसाब मांगती हो, मैं तो हिसाब लेकर आया हूं। लेकिन आप भी कल प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी सरकार का हिसाब दीजिए और कहीं बम धमाकों या बंद हुई फैक्टरियों का नंबर मत बता दीजिएगा। बीजेपी के मार दिए गए कार्यकर्ताओं की संख्या मत बता दीजिएगा।"
अमित शाह ने कहा, "ममता बनर्जी ने श्रमिकों का अपमान किया है। श्रमिक ट्रेन को आपने 'कोरोना एक्सप्रेस' कहा है। लेकिन यही उन्हें राज्य से बाहर करेंगी। आप मजदूरों के घावों पर नमक छिड़क रही हैं और वे इस अपमान को नहीं भूलेंगे।"
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "जिस बंगाल में रविन्द्र संगीत की धुन सुनाई देती थी, वो बंगाल आज बम धमाकों से दहल रहा है। गोलियों की आवाज, हत्याओं और लोगों की चीखों से सुन्न रह गया है। कौमी दंगों से इसकी आत्मा को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है।
अमित शाह ने इस दौरान ममता बनर्जी पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को बताना चाहिए की वो सीएए का विरोध क्यों कर रही हैं। अगर निचले तबके के लोग देश में सम्मानपूर्वक रहते हैं तो इसमें दिक्कत क्या है।
उन्होंने कहा कि यूपीए ने 10 साल में एक बार 3.5 करोड़ किसानों का 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया,लेकिन आंकड़े कुछ और है। मोदी जी ने 9.5 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 72 हजार करोड़ रुपये पहुंचाने का काम किया है और हर साल किसान को 6 हजार रुपया पहुंचाया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2014 से सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए 100 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। पश्चिम बंगाल में वास्तविक परिवर्तन लाने के लोगों के सपनों को पूरा करने के बाद उनके बलिदान को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा। इससे पहले शाह ने कोरोना वायरस महामारी और एम्फन तूफान के कारण जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अमित शाह ने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी सिर्फ आंदोलन करने के लिए बंगाल के मैदान में नहीं आई है, बीजेपी सिर्फ राजनीतिक दल के विस्तार लिए नहीं आई है। बीजेपी बंगाल के अंदर अपनी संगठन नीव को मज़बूत करने के साथ-साथ फिर से बंगाल को सोनार बंगाल बनाना चाहती है।'
गौरतलब है कि इससे पहले शाह ने रविवार को बिहार जन संवाद रैली को संबोधित किया था। उन्होंने सोमवार को ओडिशा जन संवाद रैली को भी संबोधित किया। पार्टी ने राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भाजपा के फेसबुक और यूट्यूब पेज को चुना है।
Comments (0)