केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पर निशांत नामक युवक ने फेंकी स्याही,डेंगू मरीजों से मिलने पीएमसीएच पहुंचे थे मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे मरीजों से मिलकर जैसे ही पटना मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की गेट पर पहुंचे और पत्रकारों से बात करने लगे, तभी निशांत नाम का युवक उनके नजदीक आया और सरेआम स्याही उनके चेहरे और उनकी गाड़ी पर फेंककर वहां से फरार हो गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पर निशांत नामक युवक ने फेंकी स्याही,डेंगू मरीजों से मिलने पीएमसीएच पहुंचे थे मंत्री
Pic of Union Minister Ashwini Chaibe Ploted INK In Patna
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पर निशांत नामक युवक ने फेंकी स्याही,डेंगू मरीजों से मिलने पीएमसीएच पहुंचे थे मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पर निशांत नामक युवक ने फेंकी स्याही,डेंगू मरीजों से मिलने पीएमसीएच पहुंचे थे मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पर निशांत नामक युवक ने फेंकी स्याही,डेंगू मरीजों से मिलने पीएमसीएच पहुंचे थे मंत्री

बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में हुई आफत की बारिश के बाद बने बाढ़ जैसे हालात से नाराज लोगों को गुस्सा अभी भी थमा नहीं है। लोगों की नाराजगी का खामियाजा प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को तो केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे को भी लोगों की नराजगी का सामना करना पड़ा। पटना के पीएमसीएच में डेंगू के मरीजों से मिलने पहुंचे अश्विनी चौबे के चेहरे पर एक युवक ने नीली स्याही फेंक दी। स्याही के छींटे मंत्री के चेहरे, कपड़े और गाड़ी पर भी पड़े है।

दरअसल,अश्विनी चौबे मरीजों से मिलकर जैसे ही गेट पर पहुंचे और पत्रकारों से बात करने लगे, तभी एक नीली शर्ट पहना हुआ युवक उनके नजदीक आया और सरेआम स्याही उनके चेहरे और उनकी गाड़ी पर फेंककर वहां से भागने लगा। मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले युवक उनकी पहुंच से निकल गया।

अश्विनी चौबे ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये उन लोगों का काम है जो गंदा काम करते हैं, अपराध करते हैं और बड़े नेता बनने की ख्वाहिश रखते हैं। उनके ही इशारों पर ये सब होता है। पता नहीं,उन्हें इससे क्या हासिल होगा? अश्विनी चौबे का इशारा जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की तरफ था।

इस बीच मंत्री अश्विनी चौबे पर काली स्याही फेंकने वाले युवक ने अपना नाम निशांत झा बता रहा है और उसने बताया ‘’मैं जाप का युवा प्रदेश का सचिव हूं और जलजमाव से लोगों की परेशानी देखकर मैं परेशान था, इसीलिए मैंने नाराजगी में आकर मंत्री पर स्याही फेंकी। ये मेरा अपना फैसला था और मैंने अपना विरोध जताया है, मैंने जो किया सही किया, इसका मुझे कोई अफसोस नहीं है।‘’