कैराना में वोटर्स को डराकर भगाया जा रहा: सपा का बड़ा आरोप,
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि शामली के कैराना में गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर वोट की लाइन से वापस भगाया जा रहा है.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है, आज सूबे के 11 जिलों 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज जिन 11 जिलों में मतदान जारी है, उसमें कैराना भी शामिल है. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कैराना एक हॉट सीट बनकर उभरी है. वहीं समाजवादी पार्टी ने कैराना सीट को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आरोप लगाया है कि शामली (Shamli) के कैराना (Kairana) में गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर वोट की लाइन से वापस भगाया जा रहा है.
समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ” शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349, 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है. तत्काल संज्ञान लें, कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग.” सपा के आरोपों पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूरे मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा देखा जा रहा है.
सपा के कैराना उम्मीदवार नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने कहा कि सब कुछ लोगों के हाथ में है लेकिन हमें विश्वास है कि वे हमारा समर्थन करेंगे. यह चुनौतीपूर्ण था क्योंकि भाजपा और राज्य मशीनरी का ध्यान कैराना पर था. यहां हमारा प्रतिद्वंद्वी स्थानीय उम्मीदवार नहीं बल्कि पूरी भाजपा और उसकी मशीनरी है. वहीं कैराना से बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों ने भाजपा के पक्ष में अपना मन बना लिया है. मैंने उनसे कहा है कि उन्होंने पिछले 5 वर्षों में भाजपा का सुशासन देखा है, कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है. अगले 5 साल बीजेपी को भी दें मौका, पूरी होंगी उम्मीदें.
Comments (0)