अभी ठिठुरन के साथ कोहरा बढ़ाएगा परेशानी, कल से न्यूनतम तापमान में आएगी कमी

गुरुवार को भी हवा का स्तर खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 283 दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले यह 404 के साथ गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था।

अभी ठिठुरन के साथ कोहरा बढ़ाएगा परेशानी, कल से न्यूनतम तापमान में आएगी कमी

राजधानी में इस सप्ताह न्यूनतम तापमान में कमी रहने की वजह से ठिठुरन बढ़ेगी। साथ ही सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज किए जाने की संभावना है। 

पहाड़ों पर बन रहे बर्फबारी के आसार की वजह से भी दिल्ली पर इसका हल्का प्रभाव रहेगा। मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, इस सप्ताह कोहरे का स्तर औसत से घने श्रेणी में बना रहेगा। आगामी 24 जनवरी से न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी जिसके बाद यह पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। 

श्रीवास्तव के अनुसार, आगामी 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस वजह से पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर बनेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिल्ली में कोहरे का स्तर भी बढ़ सकता है। वहीं, हल्की ठंडी हवाएं भी ठिठुरन बढ़ाएंगी। आगामी दो से तीन दिनों में दिन के तापमान में भी कमी आएगी। 

प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 7.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन कम 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में 
दिल्ली-एनसीआर की हवा ने बुधवार को न सिर्फ गंभीर श्रेणी का दामन छोड़ा बल्कि बहुत खराब श्रेणी के बजाय सिर्फ खराब श्रेणी में दर्ज की गई। एनसीआर में शामिल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद को छोड़कर अन्य शहरों की हवा भी खराब श्रेणी में रही। 

गुरुवार को भी हवा का स्तर खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 283 दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले यह 404 के साथ गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था।
सफर के अनुसार, बुधवार को हवा की रफ्तार तेज होने और वेंटिलेशन इंटेक्स का साथ देने की वजह से हवा की स्थिति में सुधार हुआ है। हवा का रुख पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। अगले 36 घंटे में भी हवा पश्चिम दिशा के साथ तेज रफ्तार से चलेगी। शुक्रवार से हवा की गुणवत्ता बिगड़ कर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। 

दिल्ली-एनसीआर के आंकड़े
दिल्ली- 283
फरीदाबाद- 201
गाजियाबाद- 336
ग्रेटर नोएडा- 321
गुरुग्राम- 207
नोएडा- 310