आखिर क्यों बढ़ी आज़म खान के लिए और मुश्किलें

14 अप्रैल को शाहबाद में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के समर्थन में जनसभा की थी। इस सभा में संबोधन के दौरान आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी।

आखिर क्यों बढ़ी आज़म खान के लिए और मुश्किलें

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। अभी संसद का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरे मामले में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल की है।

बता दें कि 14 अप्रैल को शाहबाद में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के समर्थन में जनसभा की थी। इस सभा में संबोधन के दौरान आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के कपड़ों पर बेहद अशोभनीय टिप्पणी की थी।

इसके बाद सियासी हलचल मच गया था। इस बयान पर बीजेपी ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी और इसे राजनीतिक पतन की पराकाष्ठा करार दिया था। काफी निंदा के बाद महिला आयोग ने भी आजम खान को नोटिस जारी किया था। स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मजिस्ट्रेट महेश कुमार गुप्ता ने शाहबाद कोतवाली में आजम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब इस मामले में शाहबाद पुलिस ने आजम खान के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।

इसके अलावा आजम खान अवैध जमीन कब्जे को लेकर कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं। जमीन कब्जे के मामले में राज्यपाल राम नाईक ने उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।