अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप कहा BJP की रैली में भीड़ लाने वाली बसों को नहीं मिला तेल-टोल,
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर दूसरे राज्यों से भीड़ लाने और बसों को वादानुसार तेल-टोल तक का पैसा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है.
युपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. अब तीसरे चरण के लिए 16 जिलों में मतदान होगा. तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बीच चुनाव के तैयारियों के साथ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है. ऐसे में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर दूसरे राज्यों से भीड़ लाने और बसों को वादानुसार तेल-टोल तक का पैसा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप:
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्विट कर लिखा, पहले भाजपा के प्रचार की तस्वीरें ही झूठी थीं, अब तो भाजपा की रैली में भीड़ भी दूसरे राज्यों से लायी जा रही है. भाड़े की भीड़ लानेवाली हरियाणा की बसों को वादानुसार तेल-टोल तक का पैसा नहीं दिया गया है, भाड़ा तो दूर की बात रही. ध्यान रखें कहीं भाजपा अपने मतदाता भी…
बस ऑपरेटरों ने की खर्चा देने की मांग:
अखिलेश यादव ने भास्कर न्यूज की एक खबर के हवाले से ट्वीट किया, जिसमें बस संचालकों ने दावा किया है कि डीजल खर्च देने की कह आयोजक पीएम मोदी की रैली में 300 निजी बसों को यूपी ले गए थे, लेकिन बाद में बसों के डीजल और टोल का खर्च देने में आयोजक आनाकानी कर रहे हैं. इन बसों के डीजल और टोल पर लगभग 31 लाख रुपए खर्च हुए हैं, जो बस संचालकों ने अपली जेब से भरे हैं. इनमें प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने रैली में गई बसों का खर्चा देने की मांग की है.
तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान:
युपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, और महोबा की विधान सभा सीटे शामिल हैं.
Comments (0)