Corona Effect : दिल्ली-नोएडा की सभी सीमाओं को किया गया सील,कोरोना वाययरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया फैसला,जरूरी सामान वाले वाहनों की होगी आवाजाही
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के मद्देनजर दिल्ली-नोएडा और दिल्ली-गाजियाबाद सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां किसी भी तरह की आवाजाही इजाजत नहीं है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इसका आदेश दिया है। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी।
दिल्ली और नोएडावासियों हो जाइये होशियार। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया सख्त रुख अख्तियार। सीमाओं पर लगी गाड़ियों की कतार। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर खिंच गई है दीवार। जी हां, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के मद्देनजर दोनों शहरों की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां किसी भी तरह की आवाजाही इजाजत नहीं है।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इसका आदेश दिया है। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी। हालांकि,कुछ जरूरी सामान लाने-ले जाने वाले हल्के और भारी वाहनों को छूट दी गई है। एंबुलेंस सेवाओं को भी छूट हासिल होगी। भारत सरकार में उपसचिव या उनसे वरिष्ठ अधिकारियों को गृह मंत्रालय के पास के साथ छूट होगी।
ऐसे मीडियाकर्मी जिनके पास मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और जिला सूचना अधिकारी द्वारा पास जारी किया गया हो,उन्हें आने-जाने की छूट होगी। मीडियाकर्मियों के लिए नए पास जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। गौतमबुद्ध जिला प्रशासन ने कहा है कि वाहनों में अगर यात्रियों को ले जाते हुए पाया गया,तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से लगती सीमाओं पर भी यही नजारा देखने को मिल। सीमाओं को सील करने की वजह से दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी। गाजियाबाद के जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि दिल्ली सीमा को पूरी तरह सील करने का फैसला गाजियाबाद के चिकित्साधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।
जिला चिकित्साधिकारी ने जिला प्रशासन को बताया था कि जिले में जो 6 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट्स आई हैं, वे सभी 6 लोग दिल्ली से आये थे। लिहाजा आवश्यक वस्तुओं और अपरिहार्य कारणों को छोड़कर बाकी संपूर्ण आवागमन सीमा पर प्रतिबंधित रहेगा।
Comments (0)