Corona Update : जानिए, उत्तर प्रदेश में आज से कहां मिली छूट और कहां बरती जा रही है सख्ती?
उत्तर प्रदेश में आज से सरकारी कर्यालय खोल दिए गए हैं। सरकारी दफ्तरों में फिलहाल सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारी ही उस्थिति रहेगी। प्रदेश के उन 19 जिलों में किसी भी तरह की छूट नहीं दी गई है, जहां पर कोरोना वायरस के 10 से अधिक केस हैं। आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर और वाराणसी जैसे जिलों में कोरोना वायरस के केस अधिक हैं,ऐसे में यहां कोई छूट नहीं दी गई है। इसके अलावा जो हॉटस्पॉट तय किए थे, वह सील ही रहेंगे।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी आज से राज्य के कई जिलों में थोड़ी राहत दी है। हालांकि,गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जैसे रेड जोन वाले सभी जिलों में फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान जिलों में कुछ गतिविधियों को शुरू करने का जिम्मा जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया है।
उत्तर प्रदेश में आज से सरकारी कर्यालय खोल दिए गए हैं। सरकारी दफ्तरों में फिलहाल सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारी ही उस्थिति रहेगी। प्रदेश के उन 19 जिलों में किसी भी तरह की छूट नहीं दी गई है, जहां पर कोरोना वायरस के 10 से अधिक केस हैं। आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर और वाराणसी जैसे जिलों में कोरोना वायरस के केस अधिक हैं,ऐसे में यहां कोई छूट नहीं दी गई है। इसके अलावा जो हॉटस्पॉट तय किए थे, वह सील ही रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी जिला अधिकारियों से जमीनी स्तर पर हालात के आधार पर फैसला लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर औद्योगिक गतिविधियों में छूट दिए जाने के संबंध में जिलाधिकारी,मण्डलायुक्त, डीआईजी, आईजी, एडीजी, एसपी, एसएसपी, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी, उद्यमी आदि परस्पर विचार-विमर्श कर निर्णय लेंगे। ताकि भीड़ और अराजकता की स्थिति न पैदा होने पाए।
मुख्यमंत्री ने आगाह किया है कि कोरोना संक्रमण वाले 19 संवेदनशील जिलों में, जहां 10 या उससे ज्यादा संक्रमित हैं, पूरी सजगता और सतर्कता के साथ फैसला किया जाए। राज्य में जो गतिविधियां शुरू हो रही हैं, उनमें उद्योग, निर्माण कार्य, एक्सप्रेस वे और हाईवे निर्माण शामिल हैं। शासन द्वारा किसानों की उपज को क्रय केद्रों के अलावा उनके खेतों पर भी खरीदने की व्यवस्था की जा रही है।
दरअसल, कोरोना वायरस महामारी को मात देने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। ये लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान हर किसी को घर में रहने, बाजार बंद, औद्योगिक गतिविधियों पर रोक जैसे आदेश दिए गए हैं। लेकिन 20 अप्रैल यानी आज से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चिन्हित क्षेत्रों में कुछ छूट दी है।
Comments (0)