झारखंड कैडर के IAS अधिकारी राजीव गाबा को केंद्र में क्या मिली अहम जिम्मेवारी?
केंद्रीय गृह सचिव और 1982 बैच के आईएएएस अधिकारी राजीव गाबा को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की बैठक में गाबा की कैबिनेट सचिव के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी गई।राजीव गाबा 30 अगस्त से अगले दो सालों तक इस पद पर बने रहेंगे।
केंद्रीय गृह सचिव और 1982 बैच के आईएएएस अधिकारी राजीव गाबा को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की बैठक में गाबा की कैबिनेट सचिव के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी गई।राजीव गाबा 30 अगस्त से अगले दो सालों तक इस पद पर बने रहेंगे। गाबा पी. के. सिन्हा की जगह लेंगे, जो इस पद पर चार साल पूरा करने के बाद कार्यकाल विस्तार के तहत काम कर रहे थे।
झारखंड कैडर के 1982 बैच आईएएस गाबा फिलहाल कैबिनेट सचिवालय में ओएसडी का पद संभालेंगे और पी. के. सिन्हा के रिटायर होने के बाद पूरी तरह से कैबिनेट सचिव के तौर पर काम करेंगे। सरकार ने सिन्हा को चार साल से अधिक का विस्तार नियमों में बदलाव लाकर दिया था।
दरअसल, राजीव गाबा को इस पद पर नियुक्त करने की वजह उनका वरिष्ठ होना और साथ ही पिछले दो साल से गृह सचिव के तौर पर काम करना है। गाबा ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं को सफलता के साथ लागू किया था। जिसके कारण केंद्र सरकार का उन पर विश्वास बढ़ गया था। हाल ही में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला भी गाबा के गृहसचिव के तौर पर लिया गया था।
जैसा कि पहले भी आपको बताया कि फिलहाल कैबिनेट सचिवालय में राजीव गाबा विशेष कार्याधिकारी के तौर पर नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। वह कार्यभार संभालने से लेकर कैबिनेट सचिव का पद संभालने तक इस पद पर रहेंगे।
राजीव गाबा के अलावा केंद्र सरकार ने अजय कुमार को रक्षा सचिव, बृज कुमार अग्रवाल को लोकपाल के सचिव और सुभाष चंद्रा को रक्षा उत्पादन विभाग का सचिव नियुक्ति किया। रक्षा मंत्रालय में रक्षा विभाग के सचिव नियुक्त किए गए कुमार केरल कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वह रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव हैं। संजय मित्रा का कार्यकाल पूरा होने के बाद कुमार उनकी जगह लेंगे। मित्रा पश्चिम बंगाल कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
हिमाचल प्रदेश कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अग्रवाल को लोकपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव नियुक्त किए गए चंद्रा कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह रक्षा विभाग के विशेष सचिव हैं।
Comments (0)