Corona Update : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2000 के पार, 11 लोगों की हुई मौत, शनिवार को अब तक 97 नए मामलों की हुई पुष्टि
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार हो गई है। शुक्रवार को 22 जिलों से एक साथ 179 नए मामले सामने आए, वहीं शनिवार को 97 मरीज और पॉजिटिव मिल गए हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2263 तक पहुंच गई है। कोरोना के कारण सूबे में 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार हो गई है। शुक्रवार को 22 जिलों से एक साथ 179 नए मामले सामने आए, वहीं शनिवार को 97 मरीज और पॉजिटिव मिल गए हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2263 तक पहुंच गई है। कोरोना के कारण सूबे में 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
पिछले आठ दिनों में ज्यादातर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 629 हो गई है। राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को पहले अपडेट की जानकारी देते हुए बताया कि सूबे में 97 और लोगों में संक्रमण पाया गया है। इनमें वैशाली में 23, मधुबनी में 14, कटिहार में 13, खगड़िया में 12, सुपौल में 10, पटना में सात, बेगूसराय में पांच, सिवान में तीन, नवादा में तीन, गया में दो, लखीसराय में दो, जमुई में एक, औरंगाबाद में एक और नालंदा में एक मामले सामने आये हैं।
बिहार में अब तक कुल 11 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। मृतकों में पटना, वैशाली और खगड़िया में दो-दो, मुंगेर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और रोहतास में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार खगड़िया जिले में 11वें मरीज की मौत हुई है।
वह पिछले मंगलवार को एक विशेष ट्रेन से आया था। उसे तेज बुखार था। बिहार पहुंचने के कुछ घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण होने की पुष्टि हुई है।
Comments (0)