#CoronaVirus का कहर | #मांसाहार किया जाए या नहीं | #कोरोना को दावत तो नहीं देता मांसाहार
देश इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रहा है। कोरोना महामारी के बीच लोगों के मन में कई सारे प्रश्न भी बने हुए है। जैसे-मांसाहार किया जाए या नहीं? मांसाहार कहीं कोरोना का दावत तो नहीं देता? मांसाहार कहीं मौत की नींद तो नहीं सुला देगा? परंतु आपको मांसाहार बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आप धडडल्ले से मीट,मछली, अंडा और चिकन की दावत उड़ा सकते हैं।
देश इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रहा है। कोरोना महामारी के बीच लोगों के मन में कई सारे प्रश्न भी बने हुए है। जैसे-मांसाहार किया जाए या नहीं? मांसाहार कहीं कोरोना का दावत तो नहीं देता? मांसाहार कहीं मौत की नींद तो नहीं सुला देगा? परंतु आपको मांसाहार बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आप धडडल्ले से मीट,मछली, अंडा और चिकन की दावत उड़ा सकते हैं।
देश के नामी-गिरामी डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने भी रिसर्च में पाया है कि कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमण है,जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है। चिकन-मटन या फिश के सेवन से इसका संक्रमण किसी व्यक्ति में प्रवेश नहीं करता है। हां,सामान्य स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए मीट, मछली और चिकन आदि को खाने से पहले अच्छी तरह पका लेना चाहिए।
Comments (0)