मैं तुम्हें नहीं पहचानतीं (ओवैसी)? : ममता बनर्जी , साथ ही साथ मायावती पर भी साधा निशाना,
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को यूपी का राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए वोट की अपील की। ममता बनर्जी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक तरफ योगी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा तो दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने ओवैसी पर भी यह कहकर तंज कसा कि वह उन्हें नहीं पहचानतीं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को यूपी का राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए वोट की अपील की। ममता बनर्जी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक तरफ योगी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा तो दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने ओवैसी पर भी यह कहकर तंज कसा कि वह उन्हें नहीं पहचानतीं।
ममता बनर्जी ने जाट, अल्पसंख्यक, दलित, ब्राह्मण आदि से एकजुट होकर सपा के लिए मतदान की अपील की। उन्होंने नाम लिए बिना मायावती पर आरोप लगाया कि वह बीजेपी के सामने सरेंडर कर चुकी हैं। ममता ने कहा, '' मैं दलित भाइयों से कहना चाहती हूं कि उनके नेता भी अब भाजपा के सामने समर्पण कर चुके हैं, लिहाजा उन्हें भी एक बार सोचना पड़ेगा।'' टीएमसी चीफ ने कहा कि भाजपा ने देश को बांटने का काम किया, इतिहास बदलने का काम कर रही है, स्टेशनों के नाम बदल रही है, बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है।
ममता बनर्जी ने कहा, ''आप सभी मिलकर अखिलेश को वोट दीजिए और जितवाइए। मैं जयंत चौधरी, किसान नेताओं, जाट नेताओं, दलित नेता, मॉइनॉरिटी-मुस्लिम, ओवैसी, सबसे कहेंगे कि सब साथ मिल जाओ, सब मिल जाओगे तो बीजेपी भाग जाएगी, आप यूपी से हटा दो तो हम देश से हटा देंगे।'' ओवैसी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, ''क्या आप लोग ऐसा ऐसा नाम लेते हैं, मैं पहचानती नहीं। वो बीजेपी को पूछा ना बीजेपी का साथी है।''
Comments (0)