दिल्ली दौरे पर ममता बनर्जी, बुधवार को करेंगी एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात
एनसीपी चीफ शरद पवार ने बताया है कि वह संभवतः बुधवार यानी कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं। ममता बनर्जी फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वह विपक्षी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर 2024 लोकसभा चुनावों में बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगी। मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा, 'उन्होंने मुझे पिछले हफ्ते फोन किया था और अपने दिल्ली दौरे के बारे में बताते हुए मुझसे मिलने की इच्छा भी जाहिर की थी।'
ममता बनर्जी सोमवार को दिल्ली पहुंची थीं। मई में बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा है। मंगलवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के कुछ नेताओं से मुलाकात करेंगी। ममता बनर्जी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगी। अगले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका की उम्मीद में टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी सोनिया गांधी से भी मिलेंगी। इसके अलावा वह विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक भी बुला सकती हैं।
बता दें कि ममता बनर्जी का यह दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और सदन में पेगासस जासूसी कांड से लेकर कृषि कानूनों तक के मुद्दे पर हंगामा जारी रहने के कारण कार्यवाही ठप है। ममता बनर्जी ने दिल्ली आने से पहले पेगासस जासूसी कांड की जांच के लिए एक पैनल भी गठित किया है। इस सूची में ममता के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम भी आया था।
Comments (0)