पेट्रोलियम पदार्थो में मूल्यवृद्धि बढ़ाने वाली केंद्र की मोदी सरकार है जनविरोधी
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन जिला परिषद बैनर तले पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में साइकिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जीडी कॉलेज अध्यक्ष अनंत कुमार व एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारी छात्र ने पटेल चौक, विष्णु चौक होते हुए कचहरी के रास्ते कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंच गये। इस दौरान डीएम ऑफिस में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जुलूस को रोकने का भी प्रयास किया। लेकिन छात्रों को रोक नहीं पाए। उसके बाद कैंटीन चौक पर प्रतिरोध सभा में बदल गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने की।
एआईएसएफ के राज्याध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा केंद्र की मोदी सरकार जनविरोधी है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस समेत रोजमर्रा के जरूरत के सभी सामानों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आमजन छटपटाने लगे हैं। मंहगाई का रोना रोकर देश की गद्दी पर काबिज हुई भाजपा सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए देश के गरीब आवाम के साथ धोखा कर रही है। पेट्रोल व डीजल में मूल्य वृद्धि वर्ष 2024 के चुनाव में मोदी सरकार की विदाई के लिए कब्रगाह बनेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वास्तव में महंगाई रोकना चाहती है कि तो पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाये।
जिला सचिव राकेश कुमार व जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों से परेशान लोगों के लिए फिर से जलावन व कोयले पर खाना पकाने की मजबूरी बन गई है। सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में विफल साबित हुई है। इसका खामियाज़ा देश की गरीब जनता को चुकाना पड़ रहा है। जिला सहसचिव हसमत बालाजी एवं उपाध्यक्ष कैसर रेहान ने कहा देश में पिछले एक वर्ष से लॉकडाउन ही रहा है। ऐसे स्थिति में बढ रही मंहगाई से परेशान लोग आत्महत्या करने पर विवश हैं।
मौके पर किशोर कुमार, पिन्टू कुमार, विवेक कुमार, ऋषभ कुमार, साकेत कुमार, बिपीन कुमार, आरजू खान, अम्बेदकर कुमार, किशन कुमार, मुकेश कुमार, राजीव स्वराज, विमल कुमार, अभिषेक कुमार, गालिब, प्रिंस कुमार, अंशु कुमार, रौशन, शुभम कुमार, अजीत, विजय, आकाश, अंशु, गोपी, अभिमन्यु, गोलू कुमार, गौरव कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार, धीरज, सुधांशु, बलवंत, नीरज, राजा, अविनाश कौशिक, नन्हे जैदी आदि थे।
Comments (0)