प्रशंसित व्यक्तियों में पीएम मोदी ने ट्रम्प और इमरान खान को छोड़ा पीछे
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि एक वैश्विक नेता के रूप में भी उभर रही है। नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रशंसा बटोरने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज भारतीय पुरुष हैं। यूके की प्रतिष्ठित इंटरनेट आधारित मार्केट रिसर्च और डाटा एनालिस्ट फर्म यूगॉव की ताजा रिपोर्ट में मोदी इस साल इस वैश्विक सूची में 6वें सबसे प्रशंसित नेता बनकर उभरे हैं।
पहले के रैंकिंग से इस बार वो दो पायदान ऊपर हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन जबकि भारतीय महिलाओं में पहले स्थान पर दीपिका पादुकोण काबिज हैं। वहीँ वैश्विक स्तर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस लिस्ट में मोदी से काफी पीछे हैं।
वहीँ दुनिया बिल गेट्स को यूगॉव ने दुनिया का सबसे प्रशंसित व्यक्ति माना है। वे टॉप पर हैं। इसके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जैकी चैंग, शी जिंगपिंग और अलीबाबा के फाउंडर जैक मा मोदी से आगे टॉप 5 में शामिल हैं।
जबकि महिलाओं में बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा टॉप पर हैं।
Comments (0)