क्या 6 जुलाई से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज? जानें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने क्या कहा
बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। नीतीश सरकार पहले ही कई तरह की पाबंदियों में ढील दे चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य के सभी निजी और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोला जा सकता है। पहले चरण में इंटर से लेकर पीजी तक के शैक्षणिक संस्थान खोले जाएंगे। वहीं कॉलेजों ने भी अनलॉक की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि यदि कोरोना के केस कम होते रहे तो शैक्षणिक संस्थानों को 6 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।
तीन चरणों में अनलॉक होंगे स्कूल-कॉलेज: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के अनुसार शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों के दोबारा खोलने के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम तैयार किया है। मंत्री के अनुसार, पहले चरण में सभी कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को 6 जुलाई के बाद ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। दूसरे चरण में माध्यमिक (कक्षा IX और X) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा XI और XII) स्कूल के साथ-साथ कोचिंग संस्थान खुलेंगे। तीसरे चरण में मध्य और प्राथमिक विद्यालय (कक्षा I से VIII) खोले जाएंगे।
अनुग्रह नारायण कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एसपी शाही का कहना है कि कोरोना के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई है। लिहाजा शैक्षणिक गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। बिहार में होली के करीब कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया था। अब जब कोरोना की रफ्तार कम हो रही है तो सरकार इन्हें खोलने पर विचार कर रही है।
Comments (0)