राहुल गांधी पर टिप्पणी करना एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को पड़ा महंगा,मुंबई यूनिवर्सिटी ने जबरन छुट्टी पर भेजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करना एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को महंगा पड़ गया। मुंबई यूनिवर्सिटी ने उनको जबरन छुट्टी पर भेज दिया है। यूनिवर्सिटी ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है।

राहुल गांधी पर टिप्पणी करना एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को पड़ा महंगा,मुंबई यूनिवर्सिटी ने जबरन छुट्टी पर भेजा
Pic of Congress Leader Rahul Gandhi with Director Academy of Art Yogesh Soman, Mumbai University
राहुल गांधी पर टिप्पणी करना एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को पड़ा महंगा,मुंबई यूनिवर्सिटी ने जबरन छुट्टी पर भेजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करना एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को महंगा पड़ गया। मुंबई यूनिवर्सिटी ने उनको जबरन छुट्टी पर भेज दिया है। यूनिवर्सिटी ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सुहास पेडेनकर ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को एक पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

वीसी सुहास पेडनेकर ने छात्रों को संबोधित अपने पत्र में लिखा कि जांच कमेटी सभी आरोपों की जांच करेगी, जो कि छात्रों की ओर से लागाए गए हैं। उन्होंने लिखा है कि सोमन से हमने बात करने की कोशिश की, लेकिन संभव नहीं हो सका।

दरअसल, दिसंबर से ही छात्र एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को हटाने की मांग कर रहे थे। सोमन पर आरोप है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इंदिरा गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिपण्णी की गई थी। उन्होंने राहुल गांधी के की ओर से नागरिकता कानून पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी थी।

राहुल गांधी ने उस वक्त कहा था कि मैं राहुल गांधी हूं, राहुल सावरकर नहीं। सोमन वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'आप वास्तव में सावरकर नहीं हैं। आप वास्तव में असली गांधी भी नहीं हैं। क्योंकि आप में दोनों का मुल्य नहीं है।' आगे उन्होंने कहा था कि वह गांधी के पप्पूगिरी का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने यह वीडियो 14 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर किया था।
'