जारी हुई बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की नई डेट, 1.36 लाख देंगे एग्जाम
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश से राज्य नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने मंगलवार को एक बार फिर राज्यस्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड 2021) की तिथि घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 11 अगस्त को 11 से एक बजे तक होगी। अभ्यर्थी चार अगस्त से अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले यह परीक्षा 11 जुलाई को होने वाली थी लेकिन राज्य सरकार से विभिन्न परीक्षाओं के संबंध में जारी निर्देश के आलोक में इसे स्थगित कर दिया गया था। इस परीक्षा में एक लाख 36 हजार 771 छात्र शामिल होंगे। शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए कुल 225 अभ्यर्थी हैं। अभ्यर्थियों में पुरुष 75524, महिला 61238 और ट्रांसजेंडर नौ हैं।
Comments (0)