Lockdown-3.0 : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने वाइन पर लगाई ‘कोरोना फाइन’, फिर भी वाइन शॉप्स पर लगी है खरीदारों की लंबी-लंबी लाइन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों पर दोहरी मार पड़ी है। दिल्ली के लोगों को दोहरा झटका लगा है। दिल्ली के लोगों पर एक साथ दो महंगाई बम फूटे हैं। दिल्लीवासियों को अब महंगा डीजल,महंगा पेट्रोल और बहुत महंगी शराब खरीदनी पड़ रही है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों पर दोहरी मार पड़ी है। दिल्ली के लोगों को दोहरा झटका लगा है। दिल्ली के लोगों पर एक साथ दो महंगाई बम फूटे हैं। दिल्लीवासियों को अब महंगा डीजल,महंगा पेट्रोल और बहुत महंगी शराब खरीदनी पड़ रही है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने वाइन पर जरूर लगाई है ‘कोरोना फाइन’,लेकिन वाइन शॉप्स पर लगी है खरीदारों की लंबी-लंबी लाइन। लोग महंगी शराब भी जमकर खरीद रहे हैं।
दरअसल, दिल्ली सरकार ने शराब की बोतल के अधिकतम खुदरा मूल्य यानी एमआरपी पर 70 फीसदी का 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया है। सरकार का यह आदेश मंगलवार से ही दिल्ली में बेचे जाने वाली शराब पर लागू हो गया है। केजरीवाल सरकार के इस कदम से राजस्व में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी। कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन से प्रभावित राजस्व में सुधार होगा।
दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने इस बाबत जारी अधिसूचना में कहा, "रिटेल लाइसेंस के अंतर्गत बेचे जाने वाले सभी तरह के शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य पर 70 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है।" उदाहरण के लिए, अगर किसी शराब के बोतल की (एमआरपी) कीमत अभी तक 1000 रुपए है, तो अब दिल्ली में उसकी नई कीमत 1700 रुपए होगी।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल के की कामतों में भी भारी वृद्धि कर दी है। लॉकडाउन के बीच दिल्ली में पेट्रोल पर 1.67 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है। डीजल पर भी वैट में भारी इजाफा किया गया है। दिल्ली में अब डीजल 7.10 रुपये महंगा मिलेगा।
एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर थी। अब पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ा हुआ वैट भी जुड़ जाएगा। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27 फीसद से बढ़ाकर अब 30 फीसद कर दिया है, जबकि डीजल के मामले में वैट 16.75 प्रतिशत से लगभग दोगुना होकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में शराबी की दुकानों पर लगी भीड़ को देखते हुए चेतावनी दी और कहा, "अगर अब हमें पता चला कि कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, तो हमें उस क्षेत्र को सील करना पड़ेगा। फिर सरकार ने जो भी वहां पर रियायतें दी हैं, वह सभी रियायतें वापस ले ली जाएंगी। मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "आप लोगों की सेहत के लिए कड़े कदम उठाने पड़े, तो हम उठाएंगे। यह रियायतें इसलिए दी गई हैं, ताकि अब धीरे-धीरे हम अपनी दिल्ली को खोलते जाएं। गतिविधियां शुरू करते जाएं। दिल्ली की अर्थ व्यवस्था को खोलते जाएं। यदि हम जिम्मेदार नागरिक बन कर काम नहीं करेंगे, तो फिर से कड़ाई करनी पड़ेगी।"
आपको बताते चलें कि 4 मई को शराब के ठेके खुलते ही दिल्ली में कई दुकानों के आगे सैकड़ों की तादाद में लोग शराब खरीदने के लिए इकट्ठा हो गए। कुछ एक स्थानों पर तो पुलिस को बेकाबू भीड़ पर लाठियां भी बरसानी पड़ीं। हालात बेकाबू होते देख शराब की कई दुकानें खुलने के थोड़ी देर बाद ही बंद कर दी गई थी।
Comments (0)