थप्पड़ मारकर जीत सकते हैं ईनाम

दुनिया में कई सारी अजब-अनोखी घटनाएं सुनने को मिलती रहती है। प्रतियोगिता भी कई प्रकार का होता है जो हमें प्रोत्साहित करती है। कुछ तो ऐसे होते हैं जिन पर एक बार में यकीन करना हमारे लिए संभव नहीं होता। इन्हीं में से एक ऐसी खेल प्रतियोगिता सामने आई है जिसमें सबसे तेज थप्पड़ मारनेवाला विजेता बन जाता है।

थप्पड़ मारकर जीत सकते हैं ईनाम

दुनिया में कई सारी अजब-अनोखी घटनाएं सुनने को मिलती रहती है। प्रतियोगिता भी कई प्रकार का होता है जो हमें प्रोत्साहित करती है। कुछ तो ऐसे होते हैं जिन पर एक बार में यकीन करना हमारे लिए संभव नहीं होता। इन्हीं में से एक ऐसी खेल प्रतियोगिता सामने आई है जिसमें सबसे तेज थप्पड़ मारनेवाला विजेता बन जाता है। 
जी हां, रूस के साइबेरिया में स्लैपिंग चैम्पियन प्रतियोगिता में 25 से 30 हजार रुपये ईनाम के तौर पर विजेता को मिलता है। इसके अंतर्गत दो प्रतिभागी एक-दूसरे को चांटे से वार करते हैं और जिसका तमाचा सबसे तेज होता है वो इस प्रतियोगिता को जीत लेता है।
इस प्रतियोगिता में दोनों प्रतिभागियों को एक टेबल के दोनों तरफ खड़ा कर दिया जाता है। फिर थप्पड़ मारने के लिए बारी-बारी से इशारा किया जाता है और जो थप्पड़ से गिर जाता है या जिसके थप्पड़ में अधिक ताकत होता है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है। 
तो अब से ध्यान रखिएगा कि यदि कोई एक-दूसरे को थप्पड़ मारते नजर आ जाएं तो यह न समझ लीजिएगा कि वो आपस में लड़ रहे हैं। हो सकता है वो उसी प्रतियोगिता को आजमा रहे हों।