‘ममता बनर्जी के बेटे’ अफरोज की धमकी, ‘गैंगरेप का सबूत दो, वरना डंडा मार कर ठंडा कर दूँगा’ TMC नेता ने पीड़ित परिवार को ही किया बदनाम

बंगाल के मुर्शीदाबाद में एक टीएमसी नेता अफरोज ने विपक्षी नेताओं के लिए धमकी जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी ने बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बिन इस सबूत के बदनाम करने की कोशिश की कि नादिया केस में पीड़िता का गैंगरेप हुआ था तो उसे पीटा जाएगा।

‘ममता बनर्जी के बेटे’ अफरोज की धमकी, ‘गैंगरेप का सबूत दो, वरना डंडा मार कर ठंडा कर दूँगा’ TMC नेता ने पीड़ित परिवार को ही किया बदनाम

बंगाल के मुर्शीदाबाद में एक टीएमसी नेता अफरोज ने विपक्षी नेताओं के लिए धमकी जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी ने बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बिन इस सबूत के बदनाम करने की कोशिश की कि नादिया केस में पीड़िता का गैंगरेप हुआ था तो उसे पीटा जाएगा।

टीएमसी की भागबंगोला ब्लॉक वन कमेटी के अध्यक्ष अफरोज सरकार ने वीडियो जारी करते हुए कहा, ” या तो साबित करो कि उसके (पीड़िता के) साथ गैंगरेप हुआ था या फिर ममता बनर्जी को बदनाम करना बंद करो वरना तुम्हें डंडा मार कर ठंडा कर दूँगा।”

अफरोज ने कहा, “मैं किसी से डरता नहीं हूँ। हमारी नेता ममता बनर्जी का भले ही कोई अपना बेटा नहीं है लेकिन मैं उनका बेटा हूँ…अगर गैंगरेप हुआ है तो हम पुलिस को कहेंगे कि आरोपित को पकड़े लेकिन ममता बनर्जी की ऐसी बदनामी नहीं होनी चाहिए। फालतू के रैली या जुलूस न निकाले जाएँ। इन सबसे ममता बनर्जी को उनकी गद्दी से नहीं हटाया जा सकता।”

अफरोज सरकार की यह वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने एक बार फिर से टीएमसी पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। बयान को निंदनीय और घृणित बताने के साथ विपक्षी नेताओं का कहना है कि टीएमसी का चेहरा सामने आ रहा है।

ममता बनर्जी का विवादित बयान:

बता दें कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के हंसखली में पिछले दिनों एक जन्मदिन की पार्टी में कथिततौर पर एक नाबालिग की मौत हो गई थी। इस केस में टीएमसी नेता के बेटे को मुख्य आरोपित बनाया गया था। जगह-जगह घटना की निंदा हुई थी। लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस घटना पर अपनी बात रखते हुए पीड़िता पर सवाल उठा दिए थे। जिसके कारण विपक्षी पार्टियों ने उनकी आलोचना की थी।

ममता बनर्जी ने विवादित बयान में कहा था, “आपको कैसे पता कि उसके साथ रेप हुआ, क्या वो प्रेग्नेंट थी, या लव अफेयर का मामला था या फिर वह बीमार थी….अगर कपल रिलेशनशिप में है तो हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं, यह यूपी नहीं है कि मैं लव जिहाद के नाम पर ऐसा कर सकती हूँ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बाल आयोग इस केस में रेप और हत्या की जाँच करेगा।”

नादिया गैंगरेप केस:

उल्लेखनीय है कि बंगाल के नदिया में नौवीं क्लास की छात्रा के माता-पिता ने घटना के चार दिन बाद शनिवार (9 अप्रैल) को हंसखली थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, लड़की सोमवार (4 अप्रैल) को आरोपित की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए उसके घर गई थी, लेकिन वह बीमार हालत में घर लौटी, हमारी बेटी का बहुत खून बह रहा था और पेट में तेज दर्द हो रहा था, और इससे पहले कि हम उसे अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो गई।