मोदी सरकार-2.0 में अमित शाह नंबर दो, राजनाथ का हुआ डिमोशन

अमित अनिल चंद्र शाह को मोदी केबिनेट में गृह मंत्री बनाया गया है, जबकि राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री की जिम्दारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री के बाद सबसे अहम मंत्रालय गृह मंत्रालय का जिम्मा अमित शाह को सौंपा गया है।

मोदी सरकार-2.0 में अमित शाह नंबर दो, राजनाथ का हुआ डिमोशन
File Photo Of Rajnath Singh & Amit Shah

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में शामिल सभी मंत्रियों के बीच विभागों का वंटवारा कर दिया गया है। अमित अनिल चंद्र शाह को मोदी केबिनेट में गृह मंत्री बनाया गया है, जबकि राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री की जिम्दारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री के बाद सबसे अहम मंत्रालय गृह मंत्रालय का जिम्मा अमित शाह को सौंपा गया है। आपको बता दें कि भारत में उप प्रधानमंत्री का पद फिलहाल खाली पड़ा हुआ है और गृह मंत्री को ही भारत का उप प्रधानमंत्री माना जाता है।  प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में देश गृह मंत्री या उप प्रधानमंत्री के जिम्मे ही होता है। यानी प्रधानमंत्री के बाद सबसे अहम मंत्रालय गृह मंत्रालय ही होता है ऐसे में अमित शाह को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जाना इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री का अमित शाह में सबसे ज्यादा विश्वास है।
अगर बात करें गृह मंत्रालय की तो पहले राजनाथ सिंह के पास हुआ करता था। राजनाथ सिंह को अब रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देश के नए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बने हैं। यानी वह राजनाथ सिंह जिनकी पिछले मोदी सरकार में नंबर दो की हैसियत थी अब वह नंबर 3 पर खिसक गए हैं।