विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार पुलिस, DGP गुप्तेश्वर पांडे ने सभी जिलों के SSP और SP को दिए विशेष निर्देश, अक्टूबर में होंगे चुनाव

देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस ने कोहराम मचा सका है। बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लिहाजा,प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कई मोर्चों पर काम कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक नया फरमान भी जारी कर दिया गया है। बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल अक्टूबर में होने वाले हैं।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार पुलिस, DGP गुप्तेश्वर पांडे ने सभी जिलों के SSP और SP को दिए विशेष निर्देश, अक्टूबर में होंगे चुनाव
Pic of Bihar's DGP Gupteshwar Pandey
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार पुलिस, DGP गुप्तेश्वर पांडे ने सभी जिलों के SSP और SP को दिए विशेष निर्देश, अक्टूबर में होंगे चुनाव
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार पुलिस, DGP गुप्तेश्वर पांडे ने सभी जिलों के SSP और SP को दिए विशेष निर्देश, अक्टूबर में होंगे चुनाव

देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस ने कोहराम मचा सका है। बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लिहाजा,प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कई मोर्चों पर काम कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक नया फरमान भी जारी कर दिया गया है। बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल अक्टूबर में होने वाले हैं।

पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और अढीक्षकों को लॉकडाउन मुक्कमल तरीके से लागू कराने के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को भी कहा है। डीजीपी की ओर से एक विशेष निर्देश भी दिया गया है। डीजीपी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के एसएसपी और एसपी से मुखातिब थे।

पुलिस प्रमुख ने कहा है कि लॉकडाउन के दरम्यान सामान्य पुलिसिंग के काम में समय की बचत हो रही है। ऐसी स्थिति में जिलों की पुलिस टीम को मिल रहे समय का सदुपयोग करना चाहिए। लॉकडाउन को मुक्कमल बनाने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को चुनाव संबंधी सभी आंकड़ों का अध्ययन करने का दिया आदेश दिया है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इन्वेस्टिगेशन विंग में काम कर रहे अधिकारी पेंडिंग केस डायरी को अपडेट करें। इसके साथ ही मालखाना के प्रभार का आदान-प्रदान करने का भी आदेश डीजीपी की तरफ से दिया गया है। उन्होंने HRMS आंकड़ा भी अपडेट करने को कहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए सभी SDPO और सर्किल इंस्पेक्टर के स्तर पर पेंडिंग पड़े केस के सुपरविजन के काम को भी निपटाने का आदेश पुलिस प्रमुख ने दिए हैं।

आपको बताते चलें कि बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल अक्टूबर में होंगे। 2015 में निर्वाचित वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है। राज्य की जनता 243 सदस्यों का चुनाव करने के लिए मतदान करेगी। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले यूपीए और जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच लड़ाई होगी।

यूपीए की तरफ से आरजेडी के 150 सीटों पर, कांग्रेस के 50 सीटों पर और अन्य 43 सीटों पर आरएलएसपी, एचयूएम, वीआईपी और वामपंथी दलों से लड़ने की संभावना है। वर्तमान में शासन कर रही बीजेपी और जेडीयू संभावित रूप से 105 सीटों पर और एलजेपी के 33 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है।