चिराग पासवान पटना में गिरफ्तार, राजभवन मार्च के दौरान बेली रोड पर लाठीचार्ज

चिराग पासवान मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजभवन मार्च कर रहे थे. वे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्‍व वाली सरकार को बर्खास्‍त करने की मांग कर रहे हैं.

चिराग पासवान पटना में गिरफ्तार, राजभवन मार्च के दौरान बेली रोड पर लाठीचार्ज
चिराग पासवान

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चिराग पासवान मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजभवन मार्च कर रहे थे. वे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्‍व वाली सरकार को बर्खास्‍त करने की मांग कर रहे हैं.

गांधी मैदान से चलकर वो अपने समर्थकों के साथ राजभवन तक जाना चाहते थे. डाकबंगला चौराहा और इनकम टैक्‍स चौराहे के पास पुलिस ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे और उनके कार्यकर्ता नहीं माने. इसके बाद हड़ताली मोड़ के पास पुलिस ने उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे बेली रोड पर कुछ देर के लिए भगदड़ मच गया. इसके बाद वहीं से चिराग पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी हो कि बढ़ते अपराध को लेकर जनशक्ति पार्टी रामविलास ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एलजेपीआर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को पटना के गांधी मैदान के पास स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमास्थल से राजभवन तक बिहार बचाओ मार्च निकाला. इसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान कर रहे थे.

पटना के सचिवालय थाना में चिराग पासवान को रखा गया है. वहां उनसे मिलने के लिए मां रीना पासवान भी पहुंची. राजभवन मार्च के लिए निकले थे चिराग पासवान को गिरफ्तार करने का उन्होंने विरोध किया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. रीना पासवान ने कहा कि सरकार विरोधियों की आवाज को दबाने का काम कर रही है.

राजभवन मार्च के समर्थन में राजधानी के सभी प्रमुख क्षेत्रों में पार्टी के नेताओं की ओर से होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और पार्टी का झंडा लगाया गया है. दूसरी तरफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी व प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित अन्य कई नेताओं ने जेपी गोलंबर पर सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया था. आज सुबह मां का आशिर्वाद लेकर चिराग घर से निकले थे. उन्होंने कहा कि वो आज अपने पिता के अधुरे सपने को पूरा करने को निकले हैं.