दिल्ली में दारू पर लगी कोरोना फाइन, वाइन शॉप्स पर लगी है लंबी-लंबी लाइन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों पर पड़ी है दोहरी मार। दिल्ली के लोगों को लगा है दोहरा झटका। दिल्ली के लोगों पर फूटे एक साथ दो महंगाई बम। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा वाइन पर लगाई गई ‘कोरोना फाइन’। बावजूद उसके वाइन शॉप्स पर लगी है खरीदारों की लंबी-लंबी लाइन। दिल्लीवासी अब महंगा पेट्रोल, महंगा डीजल और बहुत महंगी शराब खरीदने पर हैं मजबूर। जी हां,दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने शराब के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बेतहासा वृद्धि कर दी है। शराब की बोतल के अधिकतम खुदरा मूल्य यानी एमआरपी पर 70 फीसदी का 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया गया है। उदाहरण के लिए, अगर किसी शराब के बोतल की एमआरपी अभी तक 100 रुपये थी,तो दिल्ली में उसकी नई कीमत 170 रुपये होगी। उसी तरह से जिस बोतल की कीमत 1000 रुपए थी, उसकी नई कीमत 1700 रुपए होगी। लॉकडाउन के बीच दिल्ली में पेट्रोल पर 1.67 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है। डीजल पर भी वैट में भारी इजाफा किया गया है। दिल्ली में अब डीजल 7.10 रुपये महंगा मिलेगा। पेट्रोल पर वैट 27 फीसद से बढ़ाकर अब 30 फीसद कर दिया है,जबकि डीजल के मामले में वैट 16.75 प्रतिशत से लगभग दोगुना होकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के इस फैसले से राजस्व में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार को दिल्लीवासियों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ सकता है।